MPPSC Result 2023: मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2023 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। MPPSC 2023 का रिजल्ट जल्दी ही जारी होगा। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से महाधिवक्ता ने हाईकोर्ट में ये जानकारी दी है।
एडवोकेट जनरल ने क्या कहा ?
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से एडवोकेट जनरल प्रशांत सिंह ने हाईकोर्ट को बताया कि मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम जारी करने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।
2 दिसंबर को अगली सुनवाई
हाईकोर्ट के जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ ने मामले पर अगली सुनवाई 2 दिसंबर निर्धारित की है।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश नर्सिंग घोटाला: हाईकोर्ट का आदेश, नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रार पर लगे आरोपों की जांच कर कार्रवाई करे सरकार
परीक्षा के कुछ प्रश्नों को चुनौती
आपको बता दें कि भोपाल के आनंद यादव सहित अन्य अभ्यर्थियों की ओर से राज्य सेवा परीक्षा 2023 के कुछ प्रश्नों को चुनौती दी थी। पहले एकलपीठ ने एक प्रश्न डिलीट करने और एक प्रश्न बदलने के निर्देश दिए थे। इस फैसले के खिलाफ PSC ने डिवीजन बेंच के सामने अपील पेश की थी।
अपील पर सुनवाई के दौरान अनावेदक अभ्यर्थी की ओर से अधिवक्ता अंशुल तिवारी ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा दे दी है, वे रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। PSC की ओर से रिजल्ट घोषित नहीं किया जा रहा है। महाधिवक्ता की ओर से जानकारी देने पर कोर्ट ने सुनवाई बढ़ा दी।
ये खबर भी पढ़ें: CBSE कोर्स : क्या CBSE ने की है 10वीं-12वीं के पाठ्यक्रम में 15 प्रतिशत की कटौती, जानें दावे की पूरी सच्चाई