/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MPPSC-Recruitment-canceled-Assistant-Professor-Computer-Science-and-Application.webp)
हाइलाइट्स
MPPSC ने रद्द की 2 भर्ती परीक्षा
असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस 2024 की भर्ती रद्द
असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर एप्लीकेशन 2024 की भर्ती रद्द
MPPSC Bharti Cancel: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस 2024 और असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर एप्लीकेशन 2024 की भर्ती रद्द कर दी है। ये फैसला शैक्षणिक योग्यताओं में संशोधन के बाद लिया गया है।
संशोधन के बाद रद्द हुए दोनों भर्ती विज्ञापन
[caption id="attachment_818385" align="alignnone" width="908"]
असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस 2024 और असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर एप्लीकेशन 2024 की भर्ती रद्द[/caption]
MPPSC ने 30 दिसंबर 2024 को असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस 2024 और असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर एप्लीकेशन 2024 के लिए भर्ती के विज्ञापन जारी करके आवेदन मांगे थे। लेकिन उच्च शिक्षा विभाग के 28 अप्रैल 2025 को निकले आदेश के मुताबिक इन विषयों में सह-विषयों को लेकर शैक्षणिक योग्यताओं में बदलाव किया गया। इस बदलाव के कारण MPPSC ने दोनों भर्ती रद्द कर दी।
फीस वापसी के लिए 1 जून से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
जिन उम्मीदवारों ने पहले ही इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया था, उनके लिए MPPSC ने शुल्क वापसी की व्यवस्था की है। कैंडिडेट्स 1 जून 2025 से 15 जून 2025 तक MPPSC की वेबसाइट पर जाकर फीस रिफंड के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MPPSC-Recruitment-advertisement-canceled-Assistant-Professor-Computer-Science-and-Application.avif)
आवेदन प्रक्रिया में सुधार की जगह भर्ती रद्द
कैंडिडेट्स और विशेषज्ञों का कहना है कि जब कोर्ट के आदेश के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई और उसके करीब 20 दिन बाद विभाग ने संशोधन आदेश जारी किया, तब आयोग को शुद्धि पत्र जारी करके आवेदन प्रक्रिया में सुधार करना चाहिए था। इससे दूसरे योग्य उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते थे।
क्या दूसरे सब्जेक्ट की भर्ती भी होंगी रद्द
अब सवाल ये उठ रहा है कि अगर आरक्षण रोस्टर या शैक्षणिक योग्यता में अनियमितता दूसरे विषयों में भी है, तो क्या सभी सब्जेक्ट की भर्तियां रद्द की जाएंगी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के लिए ऐसा क्या कहा कि चौंक गए सभी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Minister-Kailash-Vijayvargiya-Mayor-Pushyamitra-Bhargava-MLA-indore.webp)
Kailash Vijayvargiya Mayor MLA: इंदौर में नगर निगम के जल गंगा संवर्धन अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के लिए कुछ ऐसा बोल दिया कि सभी लोग चौंक गए। उनकी बात से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। मंत्री कैलाश की बात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें