MPPSC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी (एमपी मेडिकल ऑफिसर भर्ती) के 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है।
ये रही वैकेंसी की डिटेल
भर्ती प्रक्रिया 30 अगस्त 2024 से जारी है। आवेदन की आखिरी तारीख 29 सितंबर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
ये रहेगी आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट रहेगी।
इतना लगेगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले SC/ST/OBC के आवेदकों को 250 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा, जबकि अन्य सभी वर्गों के लिए 500 रुपये ही जमा करना होगा।
इतना लगेगा वेतनमान
चयनित उम्मीदवार को 15,600 रुपए – 39,100 रुपए प्रतिमाह ग्रेड पे 5400 के अनुसार वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट- mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
अब आवश्यकतानुसार आवेदन पत्र भरें।इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन पत्र जमा करने से पहले उसे दोबारा जांच लें।
ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया पूरी करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेना न भूलें।
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Nagaland Package: नागालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल का लें शानदार एक्सपीरियंस, खाने के साथ-साथ रहना भी होगा मुफ़्त