MPPSC SFS Mains Exam 2023 Registration: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा स्टेट फॉरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वैसे उम्मीदवार जिन्होनें प्री परीक्षा पास कर लिए हैं, वे mppsc के अधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन लिंक खुलने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मुख्य परीक्षा के लिए एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं जिसका पता है – mppsc.mp.gov.in.
कब से कब तक करें आवेदन
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की शुरुआत 12 जुलाई 2023 से होगी वहीं इसकी अंतिम तिथि 30 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है।
इन पदों पर होगी भर्ती
mppsc द्वारा फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम के तहत फॉरेस्ट रेंजर और असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट जैसे पद भरे जाएंगे। इस पद के लिए वही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने प्री परीक्षा में सफलता प्राप्त की हो। आपको बता दें की 30 जुलाई 2023 को दोपहर 12 बजे तक आप आवेदन कर सकते हैं।
कब होगी मुख्य परीक्षा?
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एमपीपीएससी SFS मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 20 अगस्त 2023 को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 अगस्त 2023 को आयोग के वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
ये हैं आवेदन शुल्क
इस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क आयोग द्वारा समान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये निर्धारित किए गए है।
उम्र सीमा
mppsc द्वारा जब विज्ञापन जारी किया गया था तो आवेदकों के लिए उम्र सीमा निर्धारित की गई थी जो इस मुख्य परीक्षा के लिए भी वही लागू होगी आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वहीं अधिकतम उम्र 33 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो जारी नोटिस के अनुसार कैंडिडेट के पास साइंस, इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें
Kailash Mountain: अब भारत से ही दिखेगा भगवान शिव का घर, ग्रामीणों ने तलाशा नया दर्शन मार्ग