/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/gj-1.jpg)
भोपाल। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है, जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती बॉयलर निरीक्षक के पदों पर निकाली गई है। इच्छुक अभ्यार्थी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://mppsc.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू हो चुकी है जो 26 अगस्त तक जारी रहेगा।
इन पदों पर निकली भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां कुल 4 पदों पर निकाली गई है। वहीं मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग(mppsc) ने यह भर्ती बॉयरल निरीक्षक के पदों पर निकाली है। बॉयलर के लिए ग्रेड-1,ग्रेड-2 पर सिधी भर्ती होगी। वहीं जिस अभ्यार्थी ने मध्यप्रदेश राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया है। वह इस भर्ती के लिए होने वाले इंटरव्यू में भाग लें सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग या फिर पॉवर इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की आयु कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
अभ्यार्थियों को इन पदों के लिए आवेदन शुल्क भी देना होगा। इन पदों पर अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://mppsc.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें