MPPSC Prelims Result 2024: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग यानि एमपीपीएससी (MPPSC) ने राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार राज्य लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. MPPSC ने 23 जून को यह परीक्षा आयोजित की थी. जिसमें 1.53 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. बता दें आयोग ने शुक्रवार को ही फाइनल मॉडल आंसर शीट जारी की थी. मॉडल आंसर शीट में परीक्षा में पूछे गए सवालों के सही उत्तर दिए गए हैं. इसी के आधार पर परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया गया है. परीक्षा प्रदेश के 461 केंद्रों पर आयोजित हुई थी.
MPPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा
MPPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 110 पदों के लिए 23 जून (रविवार) को हुआ था. परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया था. पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा 2:15 से 4:15 बजे तक आयोजित हुई थी. प्रदेश के 55 जिला मुख्यालयों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. बता दें, कुल 553 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
MPPSC वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा
MPPSC वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 पदों के लिए 23 जून (रविवार) को ही आयोजित हुई थी. इस परीक्षा को भी दो पारियों में आयोजित किया गया था. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा 2:15 से 4:15 बजे तक हुई थी. यह परीक्षा प्रदेश के 5 जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई थी. इसमें कुल 284 उम्मीदवारों को मेन्स के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
MPPSC Result 2024 यहां देखें
सबसे पहले उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की आधिकारकि वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाना होगा. यहां पर होम पेज पर “What’s New” सेक्शन में जाना होगा. इसक बाद अब आपको यहां “Written Exam Result – State Service Preliminary Examination 2024 Dated 20/07/2024″ और ” Written Exam Result – State Forest Service Preliminary Examination 2024 Dated 20/07/2024″ लिंक दिखाई देंगे. इसमें से राज्य सेवा या वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में से आप जिस परीक्षा में शामिल हुए हैं, उसपर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं. यहां पर अब आप अपना रोल नंबर सर्च करें.