MPPSC EXAM 2023: मध्यप्रदेश में आज राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दो सत्रों में आयोजित की जा रही है। प्रथम पाली का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक है तो द्वितीय पाली का समय दोपहर 2:15 बजे से 4:15 बजे बजे तक किया गया।एमपीएससी परीक्षा के लिए 34 केंद्र बनाए गए दो पालियों में परीक्षा होगी।
परीक्षा में यह नियम रहेगें लागू
आपको बताते चलें, मध्यप्रदेश में एमपीपीएससी की परीक्षा में कड़े नियम दिए गए है। वहीं पर सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। केंद्रों के केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश करना वर्जित रहेगा।
इसके अलावा परीक्षार्थी चप्पल व सैंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढंककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में पेंसिल, रबर, इरेजर, व्हाइटनर एवं एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का क्लेचर, बकल, घड़ी, हाथ में पहनने वाले मैटेलिक, चमड़े के बैण्ड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वायलेट, टोपी आदि वर्जित है। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में अपने साथ केवल प्रवेश पत्र, मूल फोटो, आईडी प्रूफ एवं दो काले पेन ही ले जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त कोई भी सामग्री साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको NOTIFICATIONS में Admit Card – State Service & StateForest Service Examination 2023 लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक नए पेज पर आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं वेरिफिकेशन कोड भरकर LOGIN बटन पर क्लिक करना होगा।
- जानकारी भरते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
MPPSC EXAM 2023, Madhyapradesh News, Indore News, MPPSC Commission