हाइलाइट्स
-
लोकसभा चुनाव के चलते MPPSC Prelims स्थगित
-
28 अप्रैल को होनी थी MPPSC Prelims 2024 Exam
-
12 जून को छात्र कर सकेंग एडमिट कार्ड डाउनलोड
MPPSC Prelims 2024 Exam को लोकसभा चुनाव के चलते स्थगित कर दिया गया है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इसका नोटिफिकेशन जारी किया है. परीक्षा की तारीख लोकसभा चुनाव की डेट से क्लैश कर रहीं थी. इसी वजह से परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया गया है. ये परीक्षा 28 अप्रैल 2024 को आयोजित की जानी थी. अब इसकी तारीखों में बदलाव किया गया है.
23 जून को होगी परीक्षा
MPPSC Prelims 2024 स्थगित#mppsc #mppscprelims #madhyapradeshnews #mpnews #mppscpostponed pic.twitter.com/MrWl1H2DXK
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 20, 2024
MPPSC Prelims 2024 Exam अब 28 अप्रैल की जगह 23 जून को होगा. परीक्षा के लिए Admit Card दिनांक 12 जून से आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं. बता दें इसके पहले मंगलवार को UPSC CSE Prelims 2024 की परीक्षा भी स्थगित की गई थी.
इतने पदों पर होगी भर्ती
इंदौर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने लोकसभा चुनाव के चलते परीक्षा (MPPSC Prelims 2024 Exam) की तारीख बदली है.
बता दें आयोग ने 110 पदों के लिए नोटिफिकेशन निकाला था. MPPSC Exam 2024 की Prelims परीक्षा में 1 लाख 90 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे.