/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MPPSC-Pre-Exam-2024.webp)
हाइलाइट्स
MPPSC के स्टूडेंट्स इन बातों का रखें ध्यान
एग्जाम देने से पहले पढ़ लें गाइडलाइंस
सेंटर पर पहुंचने से पहले जान लें क्या-क्या रहेगा बैन
MPPSC Pre Exam 2024: MPPSC प्री का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के लिए ये खबर बेहद महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि एग्जाम देने से पहले आपको ये जान लेना बहुत जरूरी होगा कि आपको परीक्षा में क्या पहनकर जाना है और क्या ले जाना अनिवार्य है।
ऐसे में अगर आप कोई चीज भूलते हैं, तो हो सकता है कि आपको एग्जाम (MPPSC Pre Exam 2024) के लिए एंट्री ही न मिले। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.....!
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1804758031726755912
इतने सेंटर्स पर होगा एग्जाम
जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल में MPPSC प्री परीक्षा 42 सेंटर्स पर होगी। इसमें मुख्य सेंटर नूतन कॉलेज, सुभाष स्कूल, राजा भोज स्कूल और एक्सीलेंस कॉलेज रहेंगे। इस परीक्षा में 16 हजार 500 स्टूडेंट शामिल होंगे।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
MPPSC प्री 2024 के एग्जाम 2 शिफ्ट में होंगे। पहली शिफ्ट सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2.15 से 4.15 बजे तक रहेगी।
सभी स्टूडेंट्स अपने सेंटर पर एग्जाम शुरू होने से आधे घंटे पहले (MPPSC Pre Exam 2024) पहुंच जाएं, ताकि समय से एग्जाम रूम में प्रवेश कर सकें।
इतने डिवीजनल ऑब्जर्वर रहेंगे तैनात
एग्जाम के लिए 21 डिवीजनल ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। ये ऑब्जर्वर एक दिन पहले यानी कि शनिवार को परीक्षा केंद्रों (MPPSC Pre Exam 2024) का निरीक्षण कर चुके हैं।
इसके अलावा रविवार को परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स से मिलने वाली शिकायतों का निराकरण करेंगे।
ये रखेंगे एग्जाम सेंटर की निगरानी
भोपाल में बनाए गए (MPPSC Pre Exam 2024) परीक्षा केंद्रो की निगरानी के लिए आयोग ने रिटायर IAS मनोहर दुबे और आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. देवेंद्र सिंह मरकाम को ऑब्जर्वर बनाया है।
जबकि संभाग के जिले रायसेन, सीहोर, राजगढ़ और विदिशा के ऑब्जर्वर रिटायर IAS अशोक भार्गव हैं।
स्टूडेंट्स इसका रखें विशेष ध्यान
एग्जाम देने जा रहे सभी स्टूडेंट्स इसका विशेष ध्यान रखें कि आपको धूप का चश्मा, घड़ी, टोपी, मोबाइल, कैल्कुलेटर, हैंड बैंड, वॉलेट, कफलीक, पर्स, बैल्ट, जूते, मोजे, रुमाल, चेहरा ढंकने वाला स्कार्फ, बक्कल, हेयर क्लिप, क्लेचर, ज्वेलरी पहनकर एग्जाम देने नहीं जाना है।
इन चीजों पर (MPPSC Pre Exam 2024) कड़ा प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकते। चप्पल और सैंडल पहनकर एग्जाम दे सकते हैं।
ये ले जाना अनिवार्य
स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो और मूल पहचान-पत्र ले जाना अनिवार्य है। बिना पहचान-पत्र के एग्जाम रूम (MPPSC Pre Exam 2024) में एंट्री नहीं दी जाएगी।
इसमें आप मुख्य रूप से आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि ले जा सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MPPSC Exam: क्या परीक्षा के 24 घंटे पहले ही लीक हुआ MPPSC का पेपर, 2500 रुपये में टेलीग्राम पर बिक रहा, ये है सच
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें