Indore में MPPSC न्याय यात्रा: सड़क पर उतरे हजारों युवा, इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले बुधवार को MPPSC न्याय यात्रा निकाली गई.. इंदौर DD पार्क से शुरू हुई इस यात्रा में भारी संख्या में कैंडिडेट्स शामिल हुए… प्रर्दशन कर रहे स्टूडेंट्स का कहना है कि, 2019 की मुख्य परीक्षा की कॉपी दिखाने के साथ-साथ जल्द मार्कशीट जारी की जाए.. इसके अलावा एमपीपीएससी 2025 में राज्य सेवा में 700 और वन सेवा में 100 पदों के साथ नोटिफिकेशन जारी करने की भी मांग की है..