Advertisment

MPPSC News: इंदौर PSC ऑफिस का घेराव, देर रात तक प्रदर्शन जारी, मेंस परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग

MPPSC News: राज्‍य लोक सेवा आयोग की मेंस परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग, अभ्‍यर्थियों का आयोग के मुख्‍यालय पर प्रदर्शन

author-image
Sanjeet Kumar
MPPSC Exam: परीक्षा लेने की जल्दी में MPPSC, 20 घंटे से अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी

   हाइलाइट्स

11 मार्च को है परीक्षा, इस तिथि को 90 दिन आगे बढ़ाने की मांग
पदों की संख्‍या कम होने से प्रारंभिक परीक्षा में बढ़ा कटऑफ
आयोग के मुख्‍यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्र

भोपाल। MPPSC News: युवाओं का कहना है कि ये हमारे ये लड़ाई जारी रहेगी। अगर मांगे नहीं मानी गई तो हम सभी भूख हड़ताल पर बैठेंगे। प्रदर्शन कर रहे युवाओं है कि पीएससी मनमानी कर रहा है।

Advertisment

मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस के जावन मौजूद हैं। पलिस अफसरों ने युवाओं धरना खत्म करने को कहा लेकिन वे नहीं माने दोपहर 2 बजे से ये प्रदर्शन जारी है।

सोमवार 5 फरवरी 2024 को इंदौर में MPPSC प्री परीक्षा क्लियर करने वाले छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन देर रात तक जारी रहा। इस दौरान करीब 500 से अधिक अभ्‍यर्थियों ने मप्र लोक सेवा आयोग के दफ्तर का घेराव किया। छात्रों का धरना प्रदर्शन देर रात तक जारी रहा।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1754468542722855298

अभ्‍यर्थियों की मांग है कि (MPPSC News) MPPSC ने मेंस परीक्षा 11 मार्च को निर्धारित की है। इस परीक्षा की तारीख घोषित होने के बाद छात्रों में आक्रोश है।  छात्रों का कहना है कि

Advertisment

मेंस की परीक्षा में लोक सेवा आयोग ने समय नहीं दिया है। इससे मेंस परीक्षा देने में छात्रों को  दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है।

छात्रों की मांग है कि मेंस परीक्षा 11 मार्च 2024 को न कराकर इसे 90 दिन आगे बढ़ाई जाए।

बता दें कि (MPPSC News) मप्र लोकसेवा आयोग ने राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2023 को 11 मार्च 2024 से करवाने की घोषणा की है।

Advertisment

इस तारीख की घोषणा के बाद मेंस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने अहसमति जताई है। अभ्‍यर्थियों में इस तारीख को लेकर असंतोष है।

इसको लेकर आज दोपहर 2 बजे से आयोग मुख्‍यालय के बाहर धरना दिया।

अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग तैयारी के लिए नियमानुसार न्यूनतम 90 दिन का समय भी नहीं दे रहा। इसके

विरोध में छात्रों का देर रात तक धरना प्रदर्शन जारी है। जहां करीब 500 से ज्‍यादा छात्र एकत्रित हुए हैं।

Advertisment

संबंधित खबर:Board Exam Tips: बोर्ड एग्जाम इन टिप्स के साथ करें तैयारी, परीक्षा में आएंगे अच्छे नंबर

[caption id="attachment_299496" align="alignnone" width="620"]publive-image लोक सेवा आयोग मुख्‍यालय पर अभ्‍यर्थियों का प्रदर्शन[/caption]

   इन मांगों को लेकर भी प्रदर्शन

बता दें कि अभ्यर्थी न केवल परीक्षा के लिए पर्याप्त समय मांग रहे हैं, बल्कि अन्‍य (MPPSC News) लोक  सेवा आयोग की अन्‍य अनियमितताओं को लेकर भी  उनका प्रदर्शन हैं।

अभ्‍यर्थियों ने बताया कि मुख्‍य परीक्षा की उत्‍तर पुस्तिकाएं परीक्षार्थियों को नहीं दिखाई जा रही है।

इसके अलावा एमपीपीएससी ने राज्‍य सेवा 2023 में सिर्फ 229 पद घोषित किए हैं। इन पदों को भी बढ़ाने की मांग की गई है।

संबंधित खबर:MP News: इंदौर की सड़कों पर दौड़े एक्टर सोनू सूद, बोले- अब फिटनेस में भी इंदौर बनेगा नंबर वन

   प्री में कटऑफ काफी ऊंचा

छात्रों ने बताया कि (MPPSC News) एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में पदों की संख्‍या कम होने और अभ्‍यर्थियों की संख्‍या अधिक होने के कारण इस बार का कटऑफ भी काफी ऊंचा रहा।

छात्रों ने बताया कि प्रारंभिक (MPPSC News) परीक्षा में 2 लाख 20 हजार अभ्‍यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 5589 अभ्यर्थियों को मुख्‍य परीक्षा में मौका दिया गया है।

प्रावधिक सूचियों को जोड़ दे तो लगभग 5700 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा तक पहुंचने में कामयाब हुए हैं।

[caption id="attachment_299557" align="alignnone" width="512"]publive-image लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर देर रात तक छात्रों का प्रदर्शन[/caption]

   कम समय में तैयारी संभव नहीं

छात्रों का कहना है कि 2023 की (MPPSC News) प्री परीक्षा के परिणाम के बाद सिर्फ 45 दिनों का समय क्यों दिया जा रहा है।

जबकि पूर्व की परीक्षाओं में छह से आठ महीने तक का समय दिया जाता था।

इस बार इतने कम समय में कैसे तैयारी पूरी हो पाएगी। इतनी जल्‍दी तैयारी संभव नहीं है।

उन्‍होंने बताया कि 2019, 2020, 2021 और 2022 की परीक्षा में छह से आठ महीने का समय दिया गया था।

   चेयरमैन से बात करने की मांग

छात्रों का प्रदर्शन सोमवार 5 फरवरी की देर रात तक (MPPSC News) लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर जारी है।

यहां करीब 500 से ज्‍यादा छात्र जुटे हैं। छात्रों का कहना है कि शासन-प्रशासन हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है।

वहीं उन्‍होंने मांग की है कि हमारी मांगों का तुरंत निराकरण किया जाए। इसके साथ ही (MPPSC News) आयोग के चेयरमैन खुद आकर छात्रों से संवाद करें।

जब तक चेयरमैन खुद आकर संवाद नहीं करते ये प्रदर्शन जारी रहेगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें