MP Job Bharti 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
हालांकि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त 2024 से mppsc.mp.gov.in पर शुरू होगी। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म 29 सितंबर 2024 तक भरे जाएंगे।
इस भर्ती में केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी तरह के किसी भी प्रक्रार का मैन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन-पत्र आयोग स्वीकार नहीं करेगा।
भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें
एमपीपीएससी के मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन कल से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 29 सितंबर 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
इसके बाद कैंडिडेट्स को अपने आवेदनों में सुधार करने का मौका भी दिया जाएगा. इसके लिए लिंक खुलेगा 3 सितंबर को और 1 अक्टूबर तक आप अपने एप्लीकेशन में करेक्शन कर सकते हैं.
क्या है इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
एमपीपीएससी के एमओ पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस किया हो. इसके समकक्ष डिग्री लिए कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट का मध्य प्रदेश शिक्षा परिषद में परमानेंट रजिस्ट्रेशन हो.
आयु सीमा
एज लिमिट की बात करें तो इन पदों के लिए 40 साल तक की कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
सैलरी कितनी मिलेगी
सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 15600 से लेकर 39000 + 5400 ग्रेड पर छठें वेतन आयोग के अनुसार और सातवें वेतनमान के अंतर्गत दिए जाएंगे. इस बारे में और डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
अप्लाई करने के लिए इतना लगेगा शुल्क
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ₹500 शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस व पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कुल 250 रुपए देने हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
मध्य प्रदेश मेडिकल ऑफिसर (MP Medical Officer) भर्ती लोक स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत की जा रही है। किस श्रेणी में कितने पद रिक्त हैं, इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल में देख सकते हैं।
श्रेणी | मेडिकल ऑफिसर की वैकेंसी |
सामान्य | 151 |
एससी | 90 |
एसटी | 42 |
ओबीसी | 151 |
ईडब्ल्यूएस | 82 |
कुल | 895 |