Advertisment

MPPSC 2025: एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा 2025 स्थगित, आयोग ने इस वजह से लिया फैसला

MPPSC 2025 Mains Postponed: MPPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 स्थगित कर दी गई है। 9 जून को प्रस्तावित यह परीक्षा अब हाईकोर्ट में मामला लंबित होने के कारण टाल दी गई है। नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। mppsc-mains-2025-postponed-news hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
MPPSC 2025 Mains Postponed

MPPSC 2025 Mains Postponed

हाइलाइट्स

  • एमपीपीएससी 2025 मेंस एग्जाम स्थगित
  • अगली तारीख बाद में होगी घोषित
  • प्री एग्जाम रिजल्ट का केस हाईकोर्ट में लंबित
Advertisment

MPPSC 2025 Mains Postponed: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा 9 जून 2025 को आयोजित की जानी थी, लेकिन अब आयोग ने इसे अगली सूचना तक टाल दिया है। परीक्षा की नई तारीख आगामी दिनों में फिर से घोषित की जाएगी।

इस कारण आयोग ने लिया निर्णय

जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट में प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट का मामला निलंबित होने के कारण आयोग ने यह फैसला लिया है। परीक्षा की अगली तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। मुख्य परीक्षा के लिए 4694 कैडिडेट्स को चुना गया था, इसमें से 3866 कैंडिडेट्स मुख्य मेरिट लिस्ट में से और 828 प्रोविजन सूची में से थे। ऐसे कैंडिडेट्स को फिलहाल निराशा ही हाथ लगी है।

MP में लू और गर्मी का दौर: भोपाल-जबलपुर समेत अधिकांश जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, ग्वालियर-चंबल में रहेंगे सबसे गर्म

Advertisment

MP Weather Alert

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन ( 21 मई तक) लू चलेगी, दिन में तेज गर्मी के साथ रातें भी खूब गर्म रहेंगी। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्से में तेज आंधी और बारिश का दौर रहने की संभावना है। रविवार, 18 मई को भी 26 जिलों में मौसम के कई रंग देखने को मिलेंगे। उधर, इंदौर में शनिवार की देर रात बारिश से लोगों को गर्मी से राहत है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Madhya Pradesh Public Service Commission mppsc 2025 MPPSC Mains Exam Postponed MPPSC Exam News MPPSC Court Case MPPSC Prelims Result Issue MPPSC Exam Latest Update MPPSC 2025 Mains Postponed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें