Advertisment

MPPSC Mains 2025: हाईकोर्ट ने मेन्स 2025 एग्जाम शेड्यूल को नहीं दी मंजूरी, कहा- दूसरे पक्ष को सुनना जरूरी

MPPSC Mains 2025: जबलपुर हाईकोर्ट ने एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा-2025 के शेड्यूल को मंजूरी नहीं दी। कोर्ट ने कहा कि दूसरे पक्ष की दलीलें भी सुनना जरूरी है। मामला अब 9 अक्टूबर को सुना जाएगा।

author-image
BP Shrivastava
MPPSC Mains 2025

MPPSC Mains 2025

हाइलाइट्स

  • MPPSC मेंस शेड्यूल को हाईकोर्ट की मंजूरी नहीं
  • कोर्ट ने कहा-दूसरे पक्ष को भी सुनना जरूरी
  • मामले में अगली सुनवाई 9 अक्टूबर
Advertisment

MPPSC Mains Exam 2025 HC Hearing: मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ के समक्ष मंगलवार, 23 सितंबर को एमपी-पीएससी (MPPSC) मुख्य परीक्षा-2025 के मामले की सुनवाई हुई। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) की ओर से हाई कोर्ट में मुख्य परीक्षा का शेड्यूल पेश कर इसे मंजूर करने का आग्रह किया गया। हाई कोर्ट ने उसे फिलहाल मंजूरी नहीं दी। कोर्ट ने कहा कि दूसरे पक्ष को भी सुनना जरूरी है। इसी के साथ मामले की सुनवाई 9 अक्टूबर तक के लिए स्थगित की दी गई।

वर्गवार कट-ऑफ अंक जारी नहीं किए

दरअसल, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स भोपाल निवासी सुनीत यादव, नरसिंहपुर निवासी पंकज जाटव और बैतूल निवासी रोहित कावड़े की ओर से याचिका दायर की गई है। उनकी ओर से कोर्ट को अवगत कराया गया कि एमपीपीएससी (MPPSC) द्वारा कुल 158 पदों की भर्ती हेतु प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम 5 मार्च को घोषित किए गए, लेकिन परिणाम में वर्गवार कट-ऑफ अंक जारी नहीं किए गए। जबकि पूर्व की सभी परीक्षाओं में वर्गवार कट-ऑफ अंक जारी किए जाते रहे हैं।

कोर्ट के फैसलों को बायपास करने का आरोप

याचिकाकर्ताओं की ओर से तर्क दिया कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के विभिन्न फैसलों को बायपास करते हुए आयोग ने अनारक्षित पदों के विरुद्ध आरक्षित वर्ग के प्रतिभावान अभ्यर्थियों को मेंस के लिए चयनित नहीं किया। सभी अनारक्षित पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित कर प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया।
आयोग ने अपनी इस असंवैधानिक त्रुटि को छुपाने के उद्देश्य से 2025 के प्रारंभिक परीक्षा में कट-ऑफ मार्क्स भी जारी नहीं किए हैं। जबकी नियमानुसार प्रत्येक चरण की परीक्षा में वर्गवार कट-ऑफ अंक जारी किए जाने का प्रावधान है। इसके चलते याचिकाकर्ताओं को मुख्य परीक्षा में चयन से वंचित कर दिया गया है।

Advertisment

कोर्ट ने कहा परीक्षा पर स्टे नहीं...

विगत 21 जुलाई को सुनवाई के दौरान राज्य शासन की ओर से जवाब के लिए समय मांगा गया था। शासन और आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा-2025 पर लगा स्थगन हटाने की भी मांग की गई थी। इस पर हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि परीक्षा पर स्थगन नहीं है। कोर्ट ने मुख्य परीक्षा का शेड्यूल बनाकर पेश करने और मंजूरी के लिए एक आवेदन प्रस्तुत करने को कहा था।

ये भी पढ़ें:  भोपाल में नर्सिंग स्टूडेंट की मौत: छात्रों में गुस्सा, कहा- खराब खाने से बिगड़ी तबीयत, BMHRC प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

MP Civil Judge Exam 2022: एमपी सिविल जज भर्ती में अनुभव की शर्त खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

Advertisment

MP Civil Judge Exam 2022

MP Civil Judge Exam 2022: सुप्रीम कोर्ट ने सिविल जज भर्ती परीक्षा 2022 (MP Civil Judge Exam) को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एक फैसले पर मंगलवार, 23 सितंबर को रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सिविल जज, जूनियर डिवीजन (प्रवेश स्तर) भर्ती-2022 की प्रक्रिया पूर्व के भर्ती नियमों के अनुसार की जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Jabalpur High Court Madhya Pradesh Public Service Commission MPPSC Mains Exam 2025 category-wise cutoff controversy Supreme Court rulings bypass reserved category petition MPPSC result dispute exam schedule approval
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें