Advertisment

MPPSC 2023 Mains Result: राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जानें कितने कैंडिडेट्स हुए सफल

MPPSC Mains 2023 Result: राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसमें इसमें 800 कैंडिडेट्स का परिणाम जारी किया गया

author-image
BP Shrivastava
MPPSC Mains 2023 Result

MPPSC Mains 2023 Result: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट सोमवार (30 दिसंबर) को घोषित कर दिया। कुल 800 अभ्यर्थियों का परीक्षा रिजल्ट घोषित हुआ है। मुख्य भाग ‘अ’ के कुल विज्ञापित 204 पदों के लिए 659 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। वहीं प्रावधिक भाग ‘ब’ के कुल विज्ञापित 25 पदों के लिए 141 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

Advertisment

publive-image

publive-image

800 कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए सफल

इस परीक्षा की मेंस मार्च 2023 में हुई थी। इसमें कुल 229 पदों के लिए 800 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया था। इसमें 87 फीसदी मूल रिजल्ट में कुल 224 पद है जिसके लिए 659 कैंडिडेट्स चयनित हुए हैं और 12 फीसदी कोटे में 25 पद हैं जिसके लिए 141 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया था। इनके इंटरव्यू जुलाई 2025 को होना हैं।

हाईकोर्ट में लगातार सुनवाई की तारीख बढ़ रही है और आया रिजल्ट

एमपीपीएससी 2023 मेंस को लेकर पहले हाईकोर्ट ने मई 2024 में इस मामले में दो सवालों को गलत बताते हुए रिजल्ट रिवाइज्ड करने के लिए कहा था। जिस पर आयोग को रिट अपील में स्टे मिला था। इसके बाद यह सुनवाई तभी से जारी थी, इसके कारण एमपीपीएससी 2023 मेंस का रिजल्ट अटका हुआ था। इस मामले में दिसंबर में कोर्ट में लगातार सुनवाई हुई। दो बार एजी प्रशांत सिंह ने रिजल्ट को लेकर कहा था कि हम इस प्रोसेस में हैं, लेकिन बताते हैं आयोग और एजी के बीच में बातचीत नहीं हुई थी। हालांकि, कुछ दिन पहले ही में आयोग और एजी प्रशांत सिंह के बीच में विधिक चर्चा हुई और इसमें तय हुआ कि आयोग को रिट अपील में स्टे मिला है। इस स्थिति में वह रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: B. Ed टीचर्स की नौकरी पर संकट: रात में भी सहायक शिक्षकों का जल सत्‍याग्रह, 4 बीमार; जनप्रतिनिधि से मुलाकात के लिए अड़े

Advertisment

राज्य वन सेवा 2023 का फाइनल रिजल्ट तैयार, आ सकता है किसी भी वक्त

पीएससी ने दिस दिन पहले ( 20 दिसंबर) ही राज्य वन सेवा 2023 के इंटरव्यू फाइनल किए हैं। इसका रिजल्ट 31 दिसंबर से पहले आने की संभावना की जा रही थी, लेकिन अब दिसंबर महीने को खत्म होने में एक ही दिन शेष है। सूत्र बताते हैं राज्य वन सेवा को रिजल्ट तैयार है और किसी भी समय आयोग द्वारा इसे साइट पर अपलोड किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: MP में कई IAS को मिला नए साल का तोहफा : कोठारी, पी.नरहरि बने PS, 2009 और 2011 बैच के इन अफसरों को भी मिला प्रमोशन

MPPSC 2023 Result MPPSC 2023 Mains Result
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें