Advertisment

परिणाम की घड़ी आई: MPPSC मेंस 2022 का इस दिन आएगा रिजल्ट, जानें क्यों हो गई देरी

MPPSC Result: परिणाम की घड़ी आई: MPPSC मेंस 2022 का इस दिन आएगा रिजल्ट, जानें क्यों हो गई देरी

author-image
Preetam Manjhi
परिणाम की घड़ी आई: MPPSC मेंस 2022 का इस दिन आएगा रिजल्ट, जानें क्यों हो गई देरी

हाइलाइट्स

  • 14 मई से जांच होंगी कॉपियां
  • सिर्फ 7 दिन का बचा काम
  • दो चुनाव में उलझने से हो रही देरी
Advertisment

MPPSC Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (PSC) मेंस 2022 का रिजल्ट दिनों दिन लेट होता जा रहा है। जिसका मुख्य कारण ये है कि करीब 25 दिनों से कॉपियां ही चेक नहीं हुई है। आपको बता दें कि विशेषज्ञ शिक्षक चुनाव ड्यूटी के चलते ऑफिस नहीं आ रहे हैं। शिक्षकों को मुख्यलाय छोड़न की मंजूरी नहीं मिल रही है, जिसके चलते आखिरी दौर का कॉपी जांचने का काम अटका पड़ा है। 427 पद होने की वजह से उम्मीदवार आस लगाए बैठे हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1789606680314986622

14 मई से जांच होंगी कॉपियां

मध्यप्रदेश में 16 मार्च से आचार संहिता लगने के समय मेंस की कॉपियों का वैल्यूशन का सिर्फ 15-20 दिन का काम बाकी था। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि आधे अप्रैल तक रिजल्ट आ सकता है। लेकिन इसके बाद शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लगने से काम अटकता रहा।

आगे स्थिति ये है कि आने वाली 13 मई को मध्यप्रदेश में अंतिम चरण पूरा होगा। इसके बाद 14 मई से शिक्षक PSC सेंटर पहुंचकर कॉपियों की जांच करेंगे।

Advertisment

सिर्फ 7 दिन का बचा काम

राहत भरी खबर ये है कि वैल्यूशन का कोई भारी काम नहीं बचा है। सिर्फ 7 दिनों में हो जाएगा। अगर शिक्षक ज्यादा रहे तो (MPPSC Result) और भी जल्द हो सकता है। काम होने के बाद रिजल्ट बनाने में सिर्फ 3 से 4 दिन का समय लगेगा। PSC की कोशिश है कि चुनाव होते ही सबसे पहले रिजल्ट जारी किया जाए।

 कब जारी होगा रिजल्ट?

स्थितियों को देखते हुए रिजल्ट करीब 10 दिन के बाद जारी हो सकता है। PSC ओएसडी डॉ रविंद्र पंचभाई के मुताबिक, हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द रिजल्ट जारी किया जाए। लेकिन चुनाव के चलते विशेषज्ञों कमी की वजह से आखिरी दौर का मूल्यांकन का काम रुक गया है।

दो चुनाव में उलझने से हो रही देरी

आपको बता दें कि ये परीक्षा पर दो चुनाव की छाया रहने से देरी हो रही है। इसकी प्री 21 मई को हुई थी जिसका रिजल्ट (MPPSC Result) जुलाई में आया। पहले इसकी मेंस अक्टूबर 2023 में थी, लेकिन MP विधानसभा चुनाव की वजह से दिसंबर तक बढ़ा दिया गया।

Advertisment

इसके बाद अब जब कॉपियों को चेक करने की बारी आई, तो लोकसभा चुनाव की वजह से मामला लटकता जा रहा है। बता दें कि इस परीक्षा में 13 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे।

हालांकि PSC एक साल में एक परीक्षा चक्र को पूरा करने की बात कर रहा है, लेकिन इस परीक्षा को प्री से अब तक एक साल होने को आ गया है।

अभी रिजल्ट (MPPSC Result) का इंतजार है, इसके बाद फिर इंटरव्यू का शेड्यूल और इंटरव्यू होने में कम से कम 4 महीने का समय लगेगा। यानी कि ये अंदाजा है कि इसका आखिरी रिजल्ट साल के आखिरी महीने में ही संभव है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: भिंड जिला अस्पताल में खून का सौदा: मरीज की मां से दलाल ने मांगे 3500 रुपए, 500 लिए एडवांस; ऐसे बचें

जल्द आ सकता है राज्य सेवा परीक्षा 2021 आ अंतिम रिजल्ट

हालांकि PSC  हो रही देरी को छोड़ राज्य सेवा परीक्षा 2021 के रिजल्ट को देने की तैयारी में है। इसके इंटरव्यू भी चल रहे हैं, जो कि 24 मई को खत्म होंगे।

ऐसा माना जा रहा है कि मई महीने के आखिरी तक ये रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। PSC इस साल राज्य सेवा परीक्षा 2021 और 2022 दोनों के आखिरी रिजल्ट जारी कर देगा। कोशिश तो 2023 को लेकर भी है, इसलिए आयोग 2022 के साथ ही इसके वैल्यूशन की भी प्रोसेस स्टार्ट कर दी थी, ताकि 2 महीने में इसका रिजल्ट जारी किया जा सके। इसके बाद इंटरव्यू का शेड्यूल तैयार किया जा सके।

Advertisment

हालांकि इस साल अंतिम चयन रिजल्ट आना मुश्किल है। अभी PSC को प्री भी जून 2024 में कराना है और फिर इसका भी मेंस का शेड्यूल है। इसके साथ ही बाकी अन्य परीक्षाएं भी हैं।

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश EC की प्रेस कांफ्रेस: पूर्व मंत्री कमल पटेल और MLA आरिफ मसूद पर होगा एक्शन, इस मामले पर आयोग करेगा कार्रवाई 

Advertisment
चैनल से जुड़ें