भोपाल। नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (mppsc) मध्यप्रदेश में गृह विभाग में असिस्टेंट पुलिस सुपरिंटेंडेंट के पद पर भर्ती का नॉटिफकेशन जारी किया है। यह भर्तियां रेडियो और कंप्यूटर विभाग के लिए होगी। वहीं इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 जून से शुरू कर दी जाएगी। जारी किए गए नॉटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां 15 पदों के लिए रखी गई हैं। वहीं इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
आवेदन का शुल्क
अभ्यर्थियों के आवेदन के लिए शुल्क भी रखा गया है। जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपए। वहीं एससी/एसटी,ओबीसी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्करखा गया है।
योग्ता
असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस रेडियो पद के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पास होना अनिवार्या है। वहीं अभ्यार्थी के पास इलेक्ट्रॉनिकी/टेली कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की डीग्री होना भी जरूरी है। इसके साथ ही असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस कंप्यूटर के लिए कंप्यूटर साइंस की डीग्री होना जरूरी है। वहीं दोनों पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 33 रखी गई है।
इस तरह होगा चयन
जो भी अभ्यार्थी आवेदन करेंगे उनकी सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। वहीं इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अभी तक परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गई है। वहीं अभ्यार्थी भर्ती के बारे में डिटेल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेवसाइट https://mppsc.nic.in/ पर जाकर देख सकते हैं।