MPPSC Indore Protest: नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के बैनर तले बुधवार को MPPSC न्याय यात्रा निकाली गई। भंवरकुआं के समीप स्थित डीडी पार्क से यात्रा शुरू हुई, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए। छात्र विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
ये हैं छात्रों की मांग
2019 की मुख्य परीक्षा की कॉपी दिखाई जाए और मार्कशीट जारी की जाए। एमपीपीएससी 2025 में राज्य सेवा में 700 और वन सेवा में 100 पदों के साथ नोटिफिकेशन जारी होना चाहिए। 2023 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी हो। वहीं, 87/13 फॉर्मूला समाप्त कर परिणाम 100% पर जारी किया जाना चाहिए।
MPPSC प्रारंभिक परीक्षा में यूपीएससी की तरह एक भी सवाल गलत ना हो। निगेटिव मार्किंग शुरू की जाए। इंटरव्यू के मार्क्स कम होने चाहिए। इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों के नाम, श्रेणी और सरनेम को छिपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग होनी चाहिए।
महाआंदोलन की शुरुआत
NEYU की राष्ट्रीय कोर कमेटी के राधे जाट ने कहा कि 18 दिसंबर को एमपीपीएससी को लेकर एक महाआंदोलन की शुरुआत होने जा रही है। डीडी पार्क से अभ्यर्थी आयोग का घेराव करने और ज्ञापन सौंपने जाएंगे। विभिन्न मार्गों से होते हुए लोक सेवा आयोग के ऑफिस पहुंचेंगे।
अनाउंसमेंट की गई
यात्रा में छात्रों को शामिल करने के लिए भंवरकुआं इलाके में माइक से अनाउंसमेंट भी की गई, ताकि एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को न्याय यात्रा के बारे में जानकारी मिले और शामिल हो सकें।
87/13 फॉर्मूला क्या है?
MPPSC जितने पोस्ट के लिए परीक्षा लेगा। उसमें से 87% पदों पर चयनित उम्मीदवारों का परिणाम घोषित होगा। बाकी 13% पोस्ट के लिए रिजल्ट होल्ड पर रहेगा। इस फॉर्मूले में आधे उम्मीदवार ओबीसी और आधे अनरिजर्व्ड श्रेणी में आते हैं।
27 विषयों में होगी सहायक प्राध्यापकों की भर्ती
एमपी पीएससी 27 विषयों के लिए सहायक प्राध्यापकों भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। इसका नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा। साथ ही स्पोर्ट्स ऑफिसर के पद भरे जाएंगे।
MPPSC ने दिसंबर 2022 में 1669 पोस्ट के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली थी। अब दो साल बाद वैकेंसी आ रही है। पिछली बार 35 सब्जेक्ट थे। इस बार 27 विषय हैं। पद कितने होंगे यह अधिसूचना के साथ पता चलेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी।
एमपीपीएससी ने जारी किया अगले साल होने वाली भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2025 के लिए एग्जाम का कैलेंडर जारी कर दिया है। 15 परीक्षाएं होगी, लेकिन PSC ने एक एग्जाम को छोड़कर किसी की डेट नहीं बताई है। कैलेंडर में सिर्फ महीने का जिक्र किया है। राज्य वन सेवा प्रारंभिक एग्जाम की तारीख 16 फरवरी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें