Advertisment

MPPSC FSO Recruitment Cancelled: MPPSC का बड़ा फैसला, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती रद्द, अब लौटेगा आवेदन शुल्क

MPPSC FSO Recruitment 2024 Canceled: आवेदन शुल्क की वापसी 15 मई से

author-image
Ashi sharma
MPPSC FSO Recruitment 2024 Canceled

MPPSC FSO Recruitment 2024 Canceled

MPPSC FSO Recruitment Cancelled: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदों के लिए निकाली गई भर्ती को रद्द कर दिया है। यह विज्ञापन 31 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था। अब आयोग ने इसे अमान्य घोषित करते हुए पूरी भर्ती प्रक्रिया को खत्म कर दिया है।

Advertisment

क्यों रद्द हुई भर्ती?

नीमा छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र सिंह भदौरिया ने जानकारी दी कि विज्ञापन में शैक्षणिक योग्यता को लेकर खामियां थीं, जिसका छात्रों ने विरोध किया। इसके बाद आयोग ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से मिले पत्र और भारत सरकार द्वारा योग्यता में किए गए बदलावों के आधार पर यह फैसला लिया।

अब क्या होगा?

इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। हालांकि, जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और फीस भरी थी, उन्हें राहत दी गई है। आयोग ने कहा है कि 15 मई से 30 मई 2025 के बीच MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी फीस वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सरकारी टीचर की गंदी हरकत: क्लासरूम में छात्राओं को करता था बेड टच, मुंह बंद रखने के लिए देता था गिफ्ट

Advertisment

आगे की प्रक्रिया क्या होगी?

आयोग ने स्पष्ट किया है कि संशोधित योग्यता के अनुसार भविष्य में दोबारा भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसकी सूचना जल्द दी जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे mppsc.mp.gov.in पर लगातार अपडेट चेक करते रहें।

आयुष विभाग को लेकर मांग

डॉ. भदौरिया ने यह भी बताया कि आयोग को पत्र भेजकर नए विज्ञापन में आयुष विभाग को शामिल करने की मांग की गई है। अगर यह मांग पूरी नहीं होती, तो आयुष छात्र संघ आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी लोक सेवा आयोग की होगी।

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में 2-3 मई को बारिश का अलर्ट, रतलाम में 44°C, पचमढ़ी में ठंडक का असर!

Advertisment
mppsc latest news MPPSC Refund Process MPPSC भर्ती रद्द खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती MPPSC FSO cancelled MPPSC आयुष विभाग mppsc application fee refund मप्र लोक सेवा आयोग अपडेट mppsc recruitment news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें