हाइलाइट्स
-
एग्जाम से एक दिन पहले हुआ पेपर लीक
-
2500 रुपये में टेलीग्राम पर बिक रहा था पेपर
-
MPPSC ने विज्ञप्ति जारी कर बताया अफवाह
MPPSC Exam: मध्यप्रदेश में 23 जून रविवार को होने वाली मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा तय समय पर ही होंगी। आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को सोशल मीडिया और टेलीग्राम पर पर्चा लीक (MPPSC Exam) होने की चैटिंग जमकर वायरल हुई, जिसमें पेपर 2 से ढाई हजार में मिलने की बात कही जा रही है। पेपर लीक के पूरे मामले को लेकर एमपीपीएससी के ओएसडी रविंद्र पंचभाई का कहना है कि अभी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर ही कुछ कहा जा सकता है। आयोग ने जो पेपर सेट किया है, वो पेपर अभी हमारे पास ही नहीं आया है। आयोग इस पूरे मामले की जांच के बाद पुष्टि करेगा।
MPPSC Exam: क्या परीक्षा के 24 घंटे पहले ही लीक हुआ MPPSC का पेपर, 2500 रुपये में टेलीग्राम पर बिक रहा, ये है सच#MPPSC #MPPSCExam #paperleaked #mpnews #MadhyaPradeshNews #BansalNewsMPCG
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/t2QM3AP3bX pic.twitter.com/TzfRPBGKnA
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 22, 2024
मामले की जांच की जा रही
मामले को लेकर MPPSC के ओएसडी रविंद्र पंचभाई का कहना है कि अभी जांच जारी है, जांच पूरा होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
आयोग द्वारा सेट किया गया पेपर हमारे पास नहीं है, तो मामले में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। आयोग मामले की जांच करने के बाद पुष्टि करेगा।
एग्जाम से एक दिन पहले हुआ पेपर लीक
आपको बता दें कि MPPSC के एग्जाम से एक दिन पहले पेपर टेलीग्राम पर लीक (MPPSC Exam) होने की बात कही जा रही थी, जिसमें दावा किया जा रहा था कि लीक हुआ पेपर 100 प्रतिशत सटीक है। वहीं पेपर 2 से ढाई हजार रुपए में बिक रहा है।
इतना ही नहीं ग्रुप में एक मैसेज भी जा रहा था, जिसमें लिखा है कि क्यूआर कोड पर पेमेंट करते ही पेपर भेज दिया जाएगा। इतना ही नहीं इसके कुछ स्क्रीन शॉट वायरल भी हो रहे थे।
अफवाहों पर ध्यान न दें
बता दें कि MPPSC ने विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें लिखा है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें प्रकाशित हुई हैं। इसके साथ ही ये भी कहा है कि 23 जून को होने वाली परीक्षा तय समय पर ही होगी।
ये खबर भी पढ़ें: पन्ना का किसान रातोंरात हुआ मालामाल: खुदाई में मिला नायाब हीरा, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप