Advertisment

MPPSC Bharti: आयोग कुछ महीनों में 5562 पदों पर करेगा भर्ती, विज्ञापन जारी, प्रोसेस तेज

MPPSC Bharti: एमपीपीएससी ने मध्यप्रदेश में 5562 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सहायक प्राध्यापक, मेडिकल एक्सपर्ट और अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। MPPSC Bharti Assistant Professor Medical Expert Recruitment 5562

author-image
BP Shrivastava
MPPSC Bharti

MPPSC Bharti

हाइलाइट्स

  • एमपीपीएससी ने 5562 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की
  • इनमें सहायक प्राध्यापक, मेडिकल एक्सपर्ट व अन्य पद
  • डेढ़ साल में 3756 पदों पर भर्ती कर चुका आयोग
Advertisment

MPPSC Bharti: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) आने वाले महीनों में 5562 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा। इनमें सहायक प्राध्यापक, मेडिकल एक्सपर्ट, और यूनानी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पद शामिल हैं। संबंधित पदों के विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं और भर्ती की प्रक्रिया प्रगति पर है।

डेढ़ साल में 3756 पदों पर भर्ती

MPPSC ने पिछले 18 महीनों में 3756 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण की है। इस दौरान आयोग ने तीन राज्य सेवा परीक्षाएं आयोजित कर उनके परिणाम घोषित किए। इससे न सिर्फ खाली पद भरे गए, बल्कि प्रशासनिक सेवाओं में नई ऊर्जा का संचार भी हुआ।

स्वास्थ्य विभाग में इन पदों पर होना है भर्ती

पद क्रमांकपद का नामरिक्त पदों की संख्या
1डेंटल सर्जन385
2अस्थि रोग विशेषज्ञ33
3नेत्र रोग विशेषज्ञ24
4नाक, कान, गला विशेषज्ञ16
5पैथालॉजी एक्सपर्ट11
6क्षय रोग विशेषज्ञ6
7दंत चिकित्सा रोग विशेषज्ञ3
8असिस्टेंट मैनेजर88
9जिला विस्तार और माध्यम अधिकारी, संचार अधिकारी, प्रदर्शनी अधिकारी1
10जिला लोक स्वास्थ्य और नर्स अधिकारी12
कुल पद579
क्रमांकपद का नामरिक्त पदों की संख्या
1सहायक प्राध्यापक सांख्यिकी8
2सहायक प्राध्यापक कम्प्यूटर एप्लिकेशन7
3सहायक प्राध्यापक भूगर्भ शास्त्र15
4सहायक प्राध्यापक उर्दू3
5सहायक प्राध्यापक संस्कृत3
6सहायक प्राध्यापक2
7सहायक प्राध्यापक संस्कृत प्राच्य2
8सहायक प्राध्यापक मराठी1
9सहायक प्राध्यापक यौगिक विज्ञान1
10सहायक प्राध्यापक संस्कृत व्याकरण1
11सहायक प्राध्यापक वेद1
12सहायक प्राध्यापक संस्कृत ज्योतिष1
कुल पद45

पीएससी के द्वारा इस समय 5 हजार 317 पदों के लिए 61 भर्ती प्रक्रियाएं चल रही हैं। आयोग ने जो वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी किया है, उसके अनुसार भर्ती प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। मध्यप्रदेश शासन और उच्च न्यायालय के कुल विज्ञापित पदों में से 87% पदों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं।

इन विभागाें में भी भरे जाने हैं पद

क्रमांकपद का नामरिक्त पदों की संख्या
1चिकित्सा अधिकारी, श्रम विभाग55
2असिस्टेंट रजिस्ट्रार, औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन1
3खाद्य सुरक्षा अधिकारी120
4सहायक यंत्री, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग6
5सहायक यंत्री, ट्राइबल विभाग2
6सहायक यंत्री, पीएचई विभाग2
7सहायक यंत्री, जल संसाधन विभाग3
8निरीक्षक बॉयलर ग्रेड-1, औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन1
9निरीक्षक बॉयलर ग्रेड-2, औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन2
10दंत चिकित्सक, श्रम विभाग1
11चीफ केमिस्ट, पीएचई विभाग1
कुल पद194

ये भी पढ़ें: MP New Promotion Rules 2025 Controversy: नाराज कर्मचारियों ने मंत्रालय में सफेद टोपी लगाकर जताया विरोध, 26 जून को धरना

अब तक इतने पदों पर हुई नियुक्तियां

  • आयोग के सचिव प्रबल सिपाहा ने बताया कि आयोग ने डेढ़ साल में 3 राज्य सेवा परीक्षा - 2019, 2021, 2022 के लिए 1109 पदों और 3 राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए 200 पदों के लिए अंतिम चयन परिणाम घोषित किए।
  • इस अवधि में राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम से सामान्य प्रशासन एवं गृह विभाग को 72 डिप्टी कलेक्टर एवं 51 उप पुलिस अधीक्षक के पदों के लिए सिफारिश की गई।
  • परीक्षा के माध्यम से सहायक संचालक स्कूल शिक्षा विभाग के 132 पदों तथा मप्र वित्त सेवा के 22 पदों के लिए भी स्कूल शिक्षा एवं वित्त विभाग को अनुशंसा की गईं।
  • राज्य वन सेवा परीक्षा के अंतर्गत सहायक वन संरक्षक के 19 तथा वन क्षेत्रपाल एवं परियोजना क्षेत्र अधिकारी के 181 पदों के लिए वन विभाग को अनुशंसा पत्र भेजे गए।
  • लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में रेडियोलॉजी विशेषज्ञ के 7 पदों के लिए अनुशंसा भेजी गई।
  • आयुष विभाग के लिए 17 विषयों में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के 543 तथा आयुष व्याख्याता के 71 पदों के लिए विभाग को अनुशंसा की गई।
  • उच्च शिक्षा विभाग को सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 के अंतर्गत 25 विषयों के 727 पदों के लिए अनुशंसा की गई।
  • आयोग द्वारा चयनित और अनुशंसित उम्मीदवारों को मध्यप्रदेश सरकार के 48 सरकारी विभागों द्वारा अनिवार्य प्रक्रिया के बाद नियुक्त किया जाता है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Bhopal Metro Train: भोपाल में मेट्रो ट्रेन अक्टूबर तक चलने लगेगी, सीएम मोहन यादव ने इंदौर में किया ऐलान

Bhopal Metro Train

Bhopal Metro Train Start October: मध्यप्रदेश के इंदौर में मेट्रो ट्रेन शुरू हो गई और अक्टूबर तक भोपाल में भी मेट्रो ट्रेन प्रारंभ हो जाएगी। यह बात इंदौर में बुधवार, 25 जून को सीएम डॉ. मोहन यादव ने कही। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

 

Advertisment
mppsc recruitment 2025 MPPSC Bharti Madhya Pradesh Public Service Commission Recruitment MPPSC 5562 Posts Government Jobs Madhya Pradesh Assistant Professor Recruitment MP Mohan Yadav Government Appointment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें