Advertisment

रीवा की बेटियों का कमाल: ऑटो चालक की बेटी बनेगी डिप्टी कलेक्टर, 2 सगी बहनों ने भी रचा इतिहास

MPPSC Auto Driver Daughter Deputy Collector: रीवा की 3 लड़कियों ने MPPSC में मारी बाजी, एक ऑटो ड्राइवर के बेटी, 2 सगी बहनें शामिल

author-image
Rohit Sahu
रीवा की बेटियों का कमाल: ऑटो चालक की बेटी बनेगी डिप्टी कलेक्टर, 2 सगी बहनों ने भी रचा इतिहास

MPPSC Auto Driver Daughter Deputy Collector: एमपीपीएससी 2022 का रिजल्ट जारी हो चुका है, और रीवा की बेटियों ने एक बार फिर से विंध्य का मान बढ़ाया है। इस बार तीन बेटियों ने सफलता हासिल की है, जिनमें आरती, पूजा सिंह और आयशा अंसारी शामिल हैं। खास बात यह है कि आरती और पूजा सगी बहनें हैं, जबकि आयशा के पिता एक ऑटो चालक हैं। डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित आयशा अंसारी के साथ-साथ दो सगी बहनें आरती सिंह परिहार और पूजा सिंह परिहार ने भी परीक्षा में जगह बनाकर रीवा का नाम रोशन किया।

Advertisment

ऑटो ड्राइवर के बेटी बनेगी डिप्टी कलेक्टर

रीवा की आयशा अंसारी ने एमपीपीएससी परीक्षा में 12वीं रैंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित होकर सफलता की नई मिसाल पेश की है। आयशा के पिता एक ऑटो चालक हैं और उन्होंने अपने परिवार की जिम्मेदारी निभाई है। आयशा की इस सफलता की कहानी प्रेरणादायक है, जो यह दर्शाती है कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

पिता ने नहीं रहने दी कोई कमी

आयशा अंसारी ने बताया कि इस सफलता को हासिल करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण से पढ़ाई की। उन्होंने कहा, "बेटियों को अक्सर चूल्हे-चौके तक सीमित किया जाता है, लेकिन मेरे माता-पिता का मानना था कि बेटियां भी पढ़-लिखकर अच्छा मुकाम हासिल कर सकती हैं, और कलेक्टर भी बन सकती हैं। उनके विश्वास ने मुझे प्रेरित किया और मैंने निरंतर मेहनत की, जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है।"

सेल्फ स्टडी से मुकाम हासिल किया

आयशा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एक प्राइवेट स्कूल से प्राप्त की और 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई शासकीय कन्या विद्यालय प्रवीण कुमारी से की। इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा से प्राप्त की। आयशा का कहना है, "मैंने सेल्फ स्टडी से तैयारी की और इसी प्रक्रिया से डिप्टी कलेक्टर के पद तक पहुंची। इस दौरान कई कठिनाइयां आईं, लेकिन मेरे माता-पिता का पूरा सहयोग मिला। मुझे पूरा यकीन था कि मैं इस परीक्षा को पास कर सकूंगी।"

Advertisment

यह भी पढ़ें: इंदौर में बीच सड़क टैंकर से गैस लीक से हड़कंप: लोगों की आंखों में जलन, ट्रैफिक करना पड़ा डायवर्ट

2 सगी बहनों ने रचा इतिहास

publive-image

आरती सिंह और पूजा सिंह के परिवार का परिचय: उनके पिता नारायण सिंह परिहार वर्तमान में सीधी जिले में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां कुसुम सिंह पूर्व जनपद सदस्य  रह चुकी हैं। उनके भाइयों के नाम सूरज सिंह और सौरभ सिंह हैं।

आरती और पूजा की प्रारंभिक शिक्षा रामनगर (सतना) में हुई, जब उनके पिता वहां पदस्थ थे। इसके बाद उन्होंने रीवा के सरस्वती स्कूल और सेंट्रल एकेडमी से स्कूल की पढ़ाई पूरी की। आरती ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से बीसीए और एमएससी (आईटी) की डिग्री हासिल की, जबकि पूजा सिंह परिहार ने बीकॉम किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: सिंधिया के नाम पर चाचा-भतीजे ने किया फर्जीवाड़ा: कलेक्टर के नाम ज्योतिरादित्य का लेटर बनाया, कंट्रोल दुकान कराई अपने नाम

Recruitment madhya pradesh government jobs Deepika MPPSC Result 2022 MPPSC Selection List Success Story of Aarti Singh Pooja Singh  And Ayesha Ansari MPPSC State Service Exam 2022 Result Declared Madhya Pradesh Public Service Commission Selection List MPPSC Recruitment 2022 Result and Selection List State Service Exam 2022 Result and Cut Off Marks MPPSC Government Jobs Recruitment Result 2022 Aarti Singh Ayesha Ansari Pooja Singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें