/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MPPSC-Vacancy-2025.webp)
हाइलाइट्स
एमपीपीएससी ने कंप्यूटर साइंस भर्ती निकाली
87 पदों के लिए 31 अक्टूबर से आवेदन शुरू
परीक्षा 4 जनवरी 2026 को आयोजित होगी
MPPSC Vacancy 2025: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने बुधवार (15 अक्टूबर) को उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी कॉलेजों में कंप्यूटर साइंस विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor Computer Science) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग ने कुल 87 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 31 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर तय की गई है।
परीक्षा 4 जनवरी 2026 को होगी
MPPSC के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस परीक्षा (Assistant Professor Exam) 4 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र (Admit Card) 26 दिसंबर 2025 से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार http://www.mppsc.mp.gov.in या http://www.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Bhopal Ijtema 2025: भोपाल में तब्लीगी इज्तिमा 14 से 17 नवंबर तक, मेट्रो के बेरिकेड्स होंगे संकरे ताकि राह न रुके
आवेदकों के पास होनी चाहिए ये योग्यताएं
आयोग ने बताया कि उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उपाधि (Post Graduation) होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार ने यूजीसी नेट (UGC NET), सेट (SET) या स्लेट (SLET) परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। पीएचडी (PhD) डिग्रीधारक उम्मीदवारों को नेट की अनिवार्यता से छूट दी जाएगी।
भर्ती के 87 पदों में से 24 अनारक्षित, 14 अनुसूचित जाति (SC), 17 अनुसूचित जनजाति (ST), 23 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और 9 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षित हैं। महिला और अतिथि विद्वान (Guest Faculty) उम्मीदवारों के लिए भी अलग आरक्षण प्रावधान किया गया है। परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम (Syllabus) आयोग जल्द वेबसाइट पर जारी करेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mandsaur-College-Girls-Video-Recording-ABVP-.webp)
मंदसौर जिले में भानपुरा में सरकारी कॉलेज में युवा उत्सव के दौरान शर्मनाक घटना सामने आई। कार्यक्रम में शामिल होने आई कुछ छात्राओं का कपड़े बदलते समय चार युवकों ने चोरी-छिपे मोबाइल से वीडियो (Video Recording) और फोटो बना लिए। मामला सामने आते ही छात्राओं ने हंगामा किया और कॉलेज पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें