Advertisment

MP Bharti News: MP के हजारों कैंडिडेट्स को करना होगा इंतजार, 2025 में हो सकती है इस परीक्षा की नियुक्ति, जानें डिटेल

MP Bharti News: मध्‍य प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बुरी खबर है। आपको बता दें कि सरकार और राज्य शासन द्वारा MP-PSC के

author-image
Aman jain
MP Bharti News

MP Bharti News

MP Bharti News: मध्‍य प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बुरी खबर है। आपको बता दें कि सरकार और राज्य शासन द्वारा MP-PSC के जरिये भरे जाने वाले सहायक प्राध्यापकों के 1669 पदों में से 20204 के आखिर तक एक भी पद पर नियुक्ति नहीं हो पाएगी। इस पदों पर नौकरी करने के लिए 90 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स लाइन में हैं।

Advertisment

आपको बता दें जानकारी मिली है कि इन पदों पर जनवरी-फरवरी 2025 में ही नियुक्तियां शुरू हो सकती हैं। इसके बाद बचे हुए सभी पदों पर अप्रैल-मई में ही नियुक्तियां हो सकती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि MP-PSC का विज्ञापन दिसंबर 2022 में जारी किया गया था।

इसके हिसाब से सभी पदों पर नियुक्तियां दिसंबर 2023 में हो जाना चाहिए थीं। लेकिन परीक्षा को कराने में हि 18 महीनों का समय लग गया। इसके बाद फिर रिजल्ट के इंतजार में लगभग 3 महीनों का समय लग गया। आपको बता दें कि 3 चरणों में 36 विषयों के लिए 1669 पदों पर सहायक प्राध्‍यापकों की नियुक्तियां की जाना है।

18 महीनों से नहीं हुई परीक्षा

जानकारी के लिए बता दें कि सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा को लेकर PSC व शासन ने लापरवाही बरती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्‍योंकि परीक्षा का विज्ञापन जारी होने के बाद भी पूरे 18 महीनों बाद भी परीक्षा नहीं हुई। आपको बता दें कि पहली परीक्षा 8 विषयों के 826 पदों के लिए 9 जून 2024 को कराई गई थी। जबकि यह अप्रैल 2023 में ही हो जानी चाहिए थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Apple Discount Offer: iPhone के इस मॉडल पर मिलेगा 21 हजार का भारी डिस्काउंट! Reliance Digital दे रहा है तगड़ा ऑफर

परीक्षा के चरणों में 5 महीनों से ज्‍यादा गैप (MP Bharti News)

कैंडिडेट्स का कहना है कि परीक्षा पहले ही 18 महीनों की देरी से शुरू हुई। उसके बाद भी तीन चरणों को पूरा करने के लिए 5 महीनों से ज्‍यादा समय का गैप रखा गया है। परीक्षा का पहला चरण 9 जून को हुआ था। इसका दूसरा चरण 4 अगस्त को पूरा हुआ है।

आपको बता दें कि अब परीक्षा का तीसरा चरण 17 नवंबर को होना तय हुआ है। इन चरणों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि जब 2 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स की राज्य सेवा प्री परीक्षा प्रदेश के 50 से ज्‍यादा जिलों में एक साथ करवाई जा सकती है तो इन परीक्षा में इतना समय क्‍यों लग रहा है।

Advertisment

रिजल्ट आने के बाद होंगे आवेदन

सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के पहले चरण की फाइनल आंसर-की जारी करने में ही 2 महीनों का समय लग गया है। रिजल्ट आने की अभी काई तारीख फिक्‍स नहीं हुई है। मिली जानकारी की मानें तो 9 जून को हुई परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद भी एक महीने या उसके बाद अक्टूबर महीने के आखिर तक इंटरव्यू शुरू हो सकते हैं।

एक पद के लिए तीन कैंडिडेट को बुलाया जाएगा यानी 2500 कैंडिडेट्स को बुलाया जाएगा। इस सारी प्रॉसेस में समय लगने के बाद अगले साल जनवरी 2025 के आखिर तक या फरवरी में ही नियुक्तियां हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Trains Cancelled: संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के साथ 22 ट्रेनें निरस्त, 14 के बदले गए मार्ग, जानें पूरी डिटेल

Advertisment
madhya pradesh news Indore News Assistant Professor News mppsc news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें