Advertisment

MPPSC: एसोसिएट प्रोफेसर, स्पोर्ट्स ऑफिसर और लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 1 जून को, एग्जाम से पहले गाइडलाइन जरूर पढ़ लें

MPPSC Assistant Professor Exam: एसोसिएट प्रोफेसर, स्पोर्ट्स ऑफिसर और लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 1 जून को, एग्जाम से पहले गाइडलाइन जरूर पढ़ लें MPPSC First Stage Exam June 1 Guideline Hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
MPPSC Assistant Professor Exam

MPPSC Assistant Professor Exam

MPPSC Assistant Professor Exam: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक प्राध्यापक (Associate Professor ) भर्ती परीक्षा 2024 के पहला चरण की परीक्षा एक जून होगी। इस परीक्षा में 14 विषयों सहित सहायक प्राध्यापक, खेल अधिकारी (Sports Official) और ग्रंथपाल (Librarian) के पद के लिए परीक्षा होगी। जिसमें 44 हजार कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। इसके लिए 5 शहरों में 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Advertisment

एक घंटा पहले पहुंचें सेंटर पर

आयोग की ओर से परीक्षा को लेकर वेबसाइट पर गाइडलाइन भी अपलोड कर दी गई है। कैंडिडेट्स को स्पष्ट निर्देश हैं कि परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। केंद्रों पर अलग-अलग स्तर पर चेकिंग की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों के मुताबिक अकेले इंदौर में 85 केंद्रों पर 32 हजार कैंडिडेट्स के बैठने की व्यवस्था की गई है।

ओएसडी रवींद्र पंचभाई ने बताया कि परीक्षा को लेकर सबसे ज्यादा सेंटर इंदौर में बनाए गए हैं। आयोग ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 दो चरणों में रखी है। पहला चरण 1 जून को होगा और दूसरा 27 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

पहले चरण में 14 विषयों में 1618 पद रखे गए हैं, सूची इस प्रकार है-

  • केमिस्ट्री (199)
  • बाटनी (190)
  • जूलॉजी (187)
  • फिजिक्स (186)
  • गणित (177)
  • इकोनॉमिक्स (130)
  • राजनीति शास्त्र (124)
  • हिंदी (113)
  • वाणिज्य (111)
  • अंग्रेजी (96)
  • भूगोल (96)
  • समाज शास्त्र (92)
  • कंप्यूटर साइंस (87)
  • इतिहास (97)
Advertisment

खेल अधिकारी के 187 और लाइब्रेरियन के 80 पदों पर होगी भर्ती

इसके साथ ही खेल अधिकारी (187) और ग्रंथपाल (80) के पदों पर भी भर्ती की जाएगी। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन में 97 केंद्र बनाए गए हैं। जिसे लेकर आयोग की ओर से सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP में जॉइनिंग से पहले 5 आरक्षकों पर FIR: आधार में फोटो अपडेट कराकर दूसरे से दिलवाई परीक्षा,पकड़ाए

Advertisment

MP Constable Bharti FIR

MP Constable Bharti FIR: मध्यप्रदेश आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा-2023 (लिखित परीक्षा) में एक और फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। 5 कैंडिडेट्स ने एग्जाम से पहले अपना आधार कार्ड अपडेट किया। उन्होंने अपने फोटो को बदलकर किसी दूसरे (सॉल्वर) का फोटो अपडेट किया। इसके बाद उनसे परीक्षा दिलवाई गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

mppsc assistant professor vacancy MP Assistant Professor Bharti MPPSC Assistant Professor Exam 2024 MPPSC Admit Card 2024 MPPSC Exam 2024 MPPSC Librarian Sports Officer Recruitment MPPSC Indore Exam Center MPPSC Phase 1 Exam MPPSC Subject Wise Vacancy MPPSC June 2024 Schedule MPPSC Latest News 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें