/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MPPSC-Assistant-Professor-2022-Interview.webp)
MPPSC Assistant Professor 2022 Interview: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2022 को ढाई साल बीत चुके हैं, लेकिन अब तक 6 विषयों के लिए इंटरव्यू आयोजित नहीं किए गए हैं। कुल 35 विषयों में से 1669 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा हुई थी, जिनमें से 692 पद अभी भी इंटरव्यू की प्रक्रिया से दूर हैं।
इन विषयों में केमिस्ट्री, अर्थशास्त्र, फिजिक्स, जूलॉजी, पॉलिटिकल साइंस और सोशियोलॉजी शामिल हैं। खास बात यह है कि इन विषयों के इंटरव्यू की तारीखें तक घोषित नहीं की गई हैं, जिससे उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
लाइब्रेरियन और स्पोर्ट्स ऑफिसर पदों की स्थिति भी स्पष्ट नहीं
इसी भर्ती प्रक्रिया के तहत 255 पदों पर लाइब्रेरियन और स्पोर्ट्स ऑफिसर की भी नियुक्तियां होनी थीं, लेकिन इनके इंटरव्यू की तारीखें भी अब तक सामने नहीं आई हैं। हालांकि, अनुमान है कि यह प्रक्रिया सितंबर में शुरू हो सकती है।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024: परीक्षा हो चुकी, परिणाम का इंतजार
2024 में आयोजित नई भर्ती परीक्षा 1 जून को हुई थी, जिसमें 14 विषयों के लिए 1500 से ज्यादा पदों पर परीक्षा आयोजित की गई। हालांकि, परिणाम अब तक जारी नहीं हुए हैं। वहीं, 27 जुलाई को शेष 9 विषयों के लिए परीक्षा प्रस्तावित है, जिनमें यौगिक विज्ञान, वेद, उर्दू और सांख्यिकी जैसे विषय शामिल हैं। इस बार कुल पदों की संख्या 1900 से अधिक बताई जा रही है। इनके इंटरव्यू अगले वर्ष होने की संभावना है।
राज्य सेवा परीक्षाएं भी अनिश्चितता में
2024 की राज्य सेवा परीक्षा के इंटरव्यू अगस्त में संभावित हैं। इस परीक्षा के तहत 110 पदों पर भर्ती होनी है। आयोग के अनुसार, इंटरव्यू अगस्त के अंत तक शुरू हो सकते हैं।
इसी तरह, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 जो कि 9 जून को होनी थी, कोर्ट के निर्देश के चलते स्थगित कर दी गई है। अभी तक इसकी नई तारीख घोषित नहीं की गई है। पहले कोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा परिणाम पर रोक लगाई थी और फिर मुख्य परीक्षा पर भी रोक लग गई। यह प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी को 158 पदों के लिए आयोजित की गई थी।
Bhopal Police Transfer: भोपाल में दागी पुलिसकर्मियों पर फिर कार्रवाई, 4 थाना प्रभारी लाइन अटैच, DGP के निर्देश पर एक्शन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-police-four-ti-line-attach-DGP-instructions-Action-zvj-nn.webp)
Bhopal Police Action: राजधानी भोपाल में डीजीपी कैलाश मकवाणा के सख्त आदेश के बाद दागदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक फिर कार्रवाई हुई है। पुलिस प्रशासन ने भोपाल के चार थानों के थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें