MPPSC 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, एमपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार अब 08 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
एमपीपीएससी पीसीएस के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – mppsc.mp.gov.in यहीं से आप नोटिस चेक करके डिटेल भी पता कर सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं।
भरे जाएंगे इतने पद
बता दें कि पहले एमपीपीएससी पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 अक्टूबर थी जिसे बढ़ाकर अब 8 नवंबर 2023 कर दिया गया है। इस तारीख को दोपहर तक फॉर्म भरा जा सकता है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एमपी के विभिन्न सरकारी विभागों में 227 ऑफिसर्स पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी।
नोट करें ये तारीखें
ये भी जान लें कि एमपीपीएससी स्टेट सर्विस और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2023 के दिन किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट होगी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक की।
जो कैंडिडेट्स सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करा लेंगे उन्हें ही एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा। इसके एडमिट कार्ड 8 दिसंबर 2023 के दिन जारी होंगे।
ये भी पढ़ें:
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर छलनी से क्यों करते हैं पति का दीदार, क्या कहता है शास्त्र
Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, बची हुई 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
MPPSC 2023, MPPSC Prelims 2023, MPPSC 2023 Notification, MPPSC 2023 Pre, MPPSC Pre 2023, MPPSC 2023 Prelims Paper, MPPSC 2023 Notification Out, MPPSC Pre Notification 2023, एमपीपीएससी 2023, एमपीपीएससी प्रारंभिक 2023, एमपीपीएससी 2023 अधिसूचना, एमपीपीएससी 2023 प्री, एमपीपीएससी प्री 2023, एमपीपीएससी 2023 प्रारंभिक पेपर, एमपीपीएससी 2023 अधिसूचना जारी, एमपीपीएससी प्री अधिसूचना 2023