/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/youtube-THUMB-FINAL_DigitaL-E-registory.webp)
मध्य प्रदेश में अब प्रॉपर्टी के पुराने रिकॉर्ड ढूंढने के लिए तहसील या रजिस्ट्री ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी! सरकार ने 2000 से 2015 तक की करीब 50 लाख पुरानी रजिस्ट्री को डिजिटल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यानी अब आप घर बैठे ही अपनी 25 साल पुरानी रजिस्ट्री डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए बस 300 रुपए का शुल्क देना होगा और सत्यापित प्रति सीधे ऑनलाइन मिल जाएगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे शहरों में पहले चरण में लाखों रजिस्ट्री को डिजिटल किया जा रहा है। प्रदेश में ई-रजिस्ट्री सिस्टम अगस्त 2015 से लागू है, जिसे Sampada Software के जरिए संचालित किया जाता है। इस डिजिटल सिस्टम ने फर्जीवाड़े को कम किया है और लोगों का समय भी बचाया है। अब पुरानी रजिस्ट्री के डिजिटलीकरण से 15 साल तक की सर्च रिपोर्ट ऑनलाइन मिलने लगी है.... और सरकार का लक्ष्य है कि इसे बढ़ाकर 30 साल पुराने रिकॉर्ड तक उपलब्ध कराया जाए... अब तक 2 लाख 60 हजार पुरानी रजिस्ट्री डिजिटाइज हो चुकी हैं.... जिनमें सिर्फ भोपाल की ही 43 हजार रजिस्ट्री शामिल हैं...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें