नई दिल्ली। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए आवेदन का आज अंतिम मौका है। बता दें कि मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (M.P Power Generating Company Limited) ने विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था,जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती अपरेंटिस के साथ कई अन्य पदों पर निकाली गई है। इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका है।
इन पदों पर निकली भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां कुल 209 रिक्त पदों पर निकाली गई है जिसमें आईटीआई अपरेंटिस के 190 पद,स्नातक अपरेंटिस के 11 पद और टेक्निकल अपरेंटिस के 8 पद रखें गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। जारी किए गए पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं अभ्यार्थियों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि पिछड़ा वर्ग, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यार्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।