Advertisment

MPPEB : मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट का रिजल्ट आया, यहां करें चेक

author-image
Bansal News
MPPEB : मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट का रिजल्ट आया, यहां करें चेक

भोपाल। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड MPPEB ने प्री-नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। PNST 2021 का रिजल्ट peb.mp.gov.in बेवसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

Advertisment

यहां बता दें कि मध्य प्रदेश में प्री-नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट 17 और 18 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया गया था। इस परीक्षा के तहत कुल 810 सीटों को भरा जाना है। अब इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, जिसे उम्मीवार peb.mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

इस तरह देखें रिजल्ट
सबसे पहले peb.mp.gov.in वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद यहां दी गई- रिजल्ट-प्री-नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट, लिंक पर क्लिक करें। यहां आपको आवेदन संख्या, रोल नंबर, जन्म तिथि और टीएसी कोड देना होगा। जिसके बाद सबमिट का बटन दबाते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

mppeb Madhya Pradesh Professional Examination Board peb.mp.gov.in pnst 2021
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें