Advertisment

मध्य प्रदेश सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस तरह चेक करें अपना परिणाम

मध्य प्रदेश सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस तरह चेक करें अपना परिणाम

author-image
News Bansal
मध्य प्रदेश सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस तरह चेक करें अपना परिणाम

MPPEB Sub Engineer results 2020-21 Declared: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने सब इंजीनियर (ग्रुप 3) भर्ती
परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट पीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। गौरतलब है एमपीपीईबी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा 9 दिसंबर 2020 और 10 दिसंबर 2020 को कराई गई थी और इसकी आंसर शीट 14 दिसंबर को जारी की गई थी।

Advertisment

MPPEB Sub Engineer results 2021: ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

- peb.mp.gov.in पर जाएं।

- "Result - Group-03 (Sub Engineer) Recruitment Test - 2020," के लिंक पर क्लिक करें।

- एप्लीकेशन नंबर/रोल नंबर एवं जन्मतिथि डालकर सर्च पर क्लिक करें।

- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

दो पालियों में हुई थी परिक्षा

ये मध्य प्रदेश में 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में ली गई थी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।

bansal bhopal bansal mp today news Bansal News Hindi mppeb Madhya Pradesh Professional Examination Board mppeb result declared MPPEB Sub Engineer Result mppeb sub engineer result declared MPPEB Sub Engineer results 2020-21 Declared Recruitment Test - 2020
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें