Advertisment

MPPEB Recruitment 2023: मध्यप्रदेश में आई बंपर भर्तियां ! 29 मार्च 2023 से पहले इन पदों पर कर ले आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप 5 में स्टाफ नर्स, ANM, मिडवाइफ, फार्मासिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती (MPPEB Bharti 2023) के लिए आवेदन निकाले है जिसे आप 29 मार्च तक फॉर्म भर सकते है।

author-image
Bansal News
MPPEB Recruitment 2023: मध्यप्रदेश में आई बंपर भर्तियां ! 29 मार्च 2023 से पहले इन पदों पर कर ले आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

MPPEB Recruitment 2023: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवकों के लिए खबर सामने आ रही है जहां पर मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप 5 में स्टाफ नर्स, ANM, मिडवाइफ, फार्मासिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती (MPPEB Bharti 2023) के लिए आवेदन निकाले है जिसे आप 29 मार्च तक फॉर्म भर सकते है।

Advertisment

4852 पदों पर आवेदन शुरू

आपको बताते चलें कि, यहां पर परीक्षा के लिए MPPEB Group 5 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 15 मार्च 2023 को आधिकारिक वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर जारी किया था जिसमें  ग्रुप 5 की भर्ती के लिए फॉर्म केवल ऑनलाइन जमा करने की बात कही है। MPPEB के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की शुरुआत 15 मार्च 2023 से हो गई तो वहीं पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च 2023 रखी गई है। बताया जा रहा है कि, अब रिक्तियों को बढ़ाकर 4852 कर दिया गया है। इसके लिए आवेदन करने का शुल्क एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250/- रुपये है जबकि अन्य श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपये रखा गया है।

जाने किन पदों पर निकली भर्तियां

स्टाफ नर्स- 131 पद

ANM/मिडवाइफ- 2612 पद
फार्मासिस्ट ग्रेड 2- 563 पद
असिस्टेंट वेटरनेरी ऑफिसर- 747 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट / तकनीशियन- 378 पद
रेडियोग्राफ़र- 174 पद
ड्रेसर- 155 पद
अन्य विभिन्न पद- 92 पद
कुल- 4852

जानिए क्या चाहिए योग्यता

आपको बताते चले कि, स्टाफ नर्स- उम्मीदवारों को जीव विज्ञान / बीएससी नर्सिंग के साथ 10+2 पास होना चाहिए साथ ही नर्स के रूप में पंजीकृत भी होना चाहिए.
ANM/मिडवाइफ- उम्मीदवारों को बायोलॉजी/मिडवाइफरी कोर्स के साथ 10+2 होना चाहिए.
फार्मासिस्ट ग्रेड 2-  किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए.
असिस्टेंट वेटरनेरी ऑफिसर- उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं में बायोलॉजी विषय के साथ पास होना चाहिए. साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए.
लेबोरेटरी असिस्टेंट / तकनीशियन- बायोलॉजी विषय के साथ कक्षा 12वीं पास होने के साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए.
रेडियोग्राफ़र- साइंस विषय के साथ 12वीं पास होने के साथ रेडियोग्राफी में डिप्लोमा होना चाहिए.
ड्रेसर- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं पास होने के साथ ड्रेसर का नॉलेज होना चाहिए.

Advertisment

jobs latest govt jobs sarkari naukri govt jobs State Govt Jobs MP Govt Jobs mppeb mppeb jobs mppeb recruitment 2023 12th Pass Jobs Govt Jobs 2023 Great Opportunity MPPEB Bharti MPPEB Salary peb.mponline.gov.in
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें