MPPEB MP Jail Prahari Exam 2020: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा को लेकर आप अपडेट्स प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर देख सकते हैं। जिन भी किसी कैंडिडेट्स ने MPPEB MP Jail Prahari परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
www.peb.mp.gov.in पर जारी ताजा नोटिस के अनुसार अब यह भर्ती परीक्षा 11 दिसंबर से 24 दिसंबर 2020 (17 दिसंबर छोड़कर) तक आयोजित होगी। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी। इस शिफ्ट का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7 बजे से 8 बजे रखा गया है। निर्देश पढ़ने का समय 8.50 से 9 बजे है। पेपर 9 बजे शुरू हो जाएगा।
परीक्षा की दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। इस शिफ्ट का रिपोर्टिंग टाइम 12 बजे से 1 बजे रखा गया है। निर्देश पढ़ने का समय 1.50 से 2 बजे है। पेपर 2 बजे शुरू हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 20 नवंबर 2020 से 29 नवंबर 2020 के बीच होना था। इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थी जेल प्रहरी परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर चुके हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 282 पदों को भरा जाना है।
MPPEB ने दिशानिर्देशों में कहा है कि परीक्षार्थियों का आधार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड के साथ ऑरिजनल फोटोयुक्त पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, डीएल, पासपोर्ट) जरूर लाए। परीक्षा हॉल में मोबाइल, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लाएं। अपने साथ काला बॉल प्वाइंट पेन लाएं। परीक्षा खत्म होने तक किसी को भी एग्जाम हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।