भोपाल। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड एमपीपीईबी ने एक सूचना जारी करते हुए जानकारी दी दी है। प्री वेटरनरी एंड फिशरी टेट (PV& FT) 2022 के लिए 14 से 28 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। परीक्षा 29 व 30 अक्टूबर 2022 को आयोजि की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। वहीं आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि 03 अक्टूबर 2022 रखी गई है। आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए 400 रुपए व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के व नि:शजन के लिए 200 रुपए फीस रकी गई है। ऑनलाइन आवेदन कयोक के माध्यम भरे जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदर नीचे दी गई लिंक पर जा सकते हैं।
http://peb.mp.gov.in/Hindi/h_default.html