भोपाल। बीते दिनों मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड MPPEB द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसकी परीक्षा दिनांक 24 सितंबर 2022 को आयोजित की जानी थी। लेकिन MPPEB द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा की दिनांक में बदलवा किया गया है। जारी नोटिफिकेशन में MPPEB ने कहा है कि समूह-3 उपयंत्री, मानचित्रकार, समयपाल एवं समकक्ष पदों की भर्ती एवं बैकलोग भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022 की परीक्षा तिथि में वृद्धि करते हुए परीक्षा के आयोजन की प्रारंभ तिथि 06 नवंबर 2022 से निर्धारित की जाती है। परीक्षा की अन्य सभी शर्ते पूर्व अनुसार यथावत रहेगी।
सब इंजिनियर के 2557 पदों की भर्ती
यह खबर उन आवेदकों के महत्वपूर्ण है, जिन्होंने इन पदों के लिए आवेदन किया है। एक जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा से सब इंजिनियर के कुल पद – 2557 पदों की भर्ती की जानी है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड ने पहले आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 16/08/2022 रखी थी, जिसे बाद में 23/08/2022 कर दिया गया था। वहीं आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि पूर्व में 21/08/2022 घोषित थी, जिसे 28/08/2022 कर दिया गया था। हाईकोर्ट के आदेश पर आयु सीमा में भी संसोधन किया गया था। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड नोटिफिकेशन के अनुसार, EWS के अभ्यर्थियों को अन्य आरक्षित श्रेणी के समान आयु सीमा में छूट दी जाने के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रस्तुत की गई थी। अब एक बार फिर परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है।
इन पदों पर होनी है भर्ती
पद – सब इंजिनियर, पद – 2557
अन्य पद-
डायरेक्ट भर्ती – 2198,
संविदा – 111,बैकलॉग – 248
वेतनमान नोटिफिकेशन अनुसार MP Group 3 2022 में चयनित होने पर प्रतिमाह 5200-20220/- + 2800 रुपये ग्रेड पे मिलेगा ।
आवेदक एक बार MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/e_default.html पर जाकर नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
https://bansalnews.com/government-recruitment-departments-in-5-over-positions-at-recruit-for-need-finance-department-approved-gul/
https://bansalnews.com/mppeb-government-job-to-i-big-news-know-what-come-notifications-gul/