Advertisment

MPPEB: 10 दिन बाकी, प्री वेटरनरी एंड फिशरीज टेस्ट के लिए जल्दी करें अप्लाई

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड एमपीपीईबी ने नोटिफिकेश जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए थे। MPPEB: 10 Days Left, Hurry To Apply For Pre Veterinary And Fisheries Test

author-image
Bansal News
MPPEB: 10 दिन बाकी, प्री वेटरनरी एंड फिशरीज टेस्ट के लिए जल्दी करें अप्लाई

भोपाल। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड एमपीपीईबी ने नोटिफिकेश जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए थे। अब इच्छुक उम्मीदवरों के पास अप्लाई करने के लिए सिर्फ 10 दिन का समय शेष बचा हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्री वेटरनरी एंड फिशरीज टेस्ट 2022 ( PV & FT 2022 ) के लिए 14 से 28 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वहीं इसके टेस्ट के लिए 29 व  30 अक्टूबर 2022 की तारीख निर्धारित की गई है। जो भी उम्मीदवार इच्छुक हैं वह जल्द ही मांगे गए दस्तावेजों के साथ अप्लाई करें।

Advertisment

अधिक जानकारी Pre-Veterinary & Fishery Entrance Test 2022 के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाकर जानकारी लें।

https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx

3 अक्टूबर तक होगा संशोधन

प्री वेटरनरी एंड फिशरीज टेस्ट 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 03 अक्टूबर 2022 तक अपने आवेदन पत्र में संशोधन करा सकते हैं। आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए 400 रुपए व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग व नि:शजन के लिए 200 रुपए फीस देनी होगी। आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। वहीं इस वर्ष परीक्षा के माध्यम से 225 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं। इसके बाद 'ऑनलाइन फॉर्म - प्री वेटरनरी एंड फिशरी एंट्रेंस टेस्ट 2022' पर क्लिक करें। अब अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। फिर रजिस्टर करें और लॉगिन करें। इसके बाद आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें, इसके बाद शुल्क भुगतान करें। अब आवेदन पत्र जमा करें और उसे सेव कर ले, जिससे आपको आगे की प्रक्रिया में परेशानी नहीं होती। इसके अलावा जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से जरू पढ़ लें।

Advertisment
Professional Examination Board Madhya Pradesh Professional Examination Board cool veterinary careers madhya pradesh professional examination board ( mppeb ) madhya pradesh professional examination board vacancy 2022 mp online examination form mp professional board of examination mp professional examination board online form pre-veterinary & fishery entrance test (pv&ft) 2021 online pre-veterinary & fishery entrance test pre veterinary pre veterinary test pre veterinary test 2021 pre-veterinary & fishery entrance test pre-veterinary & fishery entrance test online form preveterinarian vetarinary veterinaria veterinarian veterinary veterinary college veterinary course veterinary salary veterinary school veterinary test vetrinary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें