Advertisment

Administrative Reform:एमपी के प्रशासनिक और भौगोलिक नक्शे में होगा बड़ा बदलाव, 3 नए जिले, 1 संभाग बनाने की तैयारी

author-image
Ujjwal Jain
Administrative Reform:एमपी के प्रशासनिक और भौगोलिक नक्शे में होगा बड़ा बदलाव, 3 नए जिले, 1 संभाग बनाने की तैयारी

एमपी के प्रशासनिक और भौगोलिक नक्शे में बड़ा बदलाव होने वाला है .... राज्य प्रशासनिक पुनर्गठन आयोग तीन नए जिले और एक नया संभाग बनाने की योजना पर काम कर रहा है... इस बड़े बदलाव का सबसे ज़्यादा असर भोपाल, रीवा और मैहर जिलों पर पड़ेगा। राजधानी भोपाल में अब हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक अलग तहसील बनेगी... यानी कुल आठ तहसीलें होंगी। वहीं रीवा और मैहर की सीमा को लेकर विवाद तेज़ हो गया है, क्योंकि आयोग ने कई गांवों को रीवा में शामिल करने का प्रस्ताव दिया है। यह वही इलाका है जहां मशहूर व्हाइट टाइगर सफारी स्थित है। सतना के सांसद गणेश सिंह ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है और इसे “मैहर की पहचान पर चोट” बताया है। वहीं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि "किसी जिले की सीमा बदलने का निर्णय स्थानीय जनभावना को ध्यान में रखकर ही होगा" — यानी सरकार फिलहाल हर पक्ष की राय सुनना चाहती है।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें