MPL- Scindia Cup: मध्य प्रदेश लीग- सिंधिया कप टूर्नामेंट के दूसरे दिन यानी रविवार को लीग के दूसरे मैच में जबलपुर लायंस ने भोपाल लेपर्ड को 6 विकट से हरा दिया। वहीं आज के दूसरे मुकाबले में रीवा जैगुआर ने मालवा पैंथर्स को 65 रन से हरा दिया। रीवा जैगुआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 196 रन बनाए, जवाब में मालवा पैंथर्स की टीम नौ विकेट के नुकसान पर 131 रन की बना सकी।
भोपाल लेपर्ड 6 विकेट से हारा
ग्वालियर में एमपीसीए के माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार सुबह जबलपुर लायंस और भोपाल लेपर्ड के बीच मैच (MPL Scindia Cup) खेला गया।
जबलपुर लायंस ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया, जो उसके लिए लकी साबित हुआ।
शुरुआत बल्लेबाजी करते हुए भोपाल लेपर्ड ने चार विकेट पर 173 रन बनाए और लायंस को 174 रन का टारगेट दिया।
भोपाल लेपर्ड के लिए सबसे सफल बल्लेबाज हर्ष गवली रहे। हर्ष ने 44 गेंदों में 46 रन बनाए।
इसके अलावा अरशद खान (32) और कमल त्रिपाठी (34) नाबाद रहे। गौतम ने 18 रन और माधव तिवारी ने 27 रन का योगदान दिया।
पुनीत और त्रिपुरेश ने दो-दो झटके
मैच (MPL Scindia Cup) में जबलपुर लायंस की ओर से पुनीत दांते और त्रिपुरेश सिंह ने दो-दो विकेट झटके, जबकि आर्यन पांडे और अंकुर सिंह चौहान को एक-एक सफलता मिली।
सारांश जैन, सागर सोलंकी और अमन भदौरिया के खाते में कोई कामयाबी नहीं आई।
जबलपुर लायंस की जीत में अर्पित और कनिष्क चमके
जबलपुर लायंस की जीत में ओपनर अर्पित गौड़ ने 77 रन की आतिशी पारी खेली।
अर्पित ने पहले अभिषेक पाठक के साथ पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े और फिर दूसरे विकेट के लिए कनिष्क दुबे के साथ 76 रन की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप की।
अर्पित ने 37 गेंदों में छह छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 77 रन बनाए। लायंस के लिए दूसरे सबसे बड़े स्कोरर कनिष्क रहे।
कनिष्क ने 30 गेंदों में 40 रन बनाए और नाबाद रहे। राहुल चंद्रोल ने 9 रन और सागर सोलंकी ने 13 रन का योगदान दिया।
अमन भदौरिया 14 रन बनाकर नाटआउट रहे।
भोपाल लैपर्ड के लिए मिहिर हिरवानी ने दो विकेट झटके, जबकि मंगेश यादव और अरशद खान को एक-एक सफलता मिली।
मालवा पैंथर्स ने पहला मैच जीता, दूसरा हारा
मालवा पैंथर्स टीम रजत पाटीदार की कप्तानी में काफी मजबूत दिखाई दे रही है, लेकिन अपने दूसरे ही मुकाबले में रीवा जैगुआर से मात खा गई।
रीवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 196 रन का स्कोर बनाया। और पैंथर्स के सामने 197 रन की चुनौती पेश की।
रीवा के लिए ओपनर हिमांश (68) और पृथ्वीराज सिंह (77) ने पहले विकेट के लिए मजबूत 150 रन की पार्टनरशिप की।
हिमांश ने 42 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए, जबकि पृथ्वीराज ने 42 गेंदों में 77 रन की पारी खेली।
पृथ्वीराज ने 6 चौके और 5 छक्के जमाए। इनके अलावा शुभम राठौर ने 14, विक्रांत ने 11 रन बनाए। अंत में हर्ष दीक्षित (13) और हिमांशु (01) नाबाद रहे।
हर्षवर्धन- लकी को मिले दो-दो विकेट
मुकाबले में मालवा पैंथर्स की गेंदबाजी बेअसर रही। सिर्फ हर्षवर्धन सिंह और लकी मिश्रा को दो-दो सफलताएं मिलीं।
बाकी चार गेंदबाज रितेश शाक्य, अनुभव अग्रवाल, अक्षय सिंह और शुभम शर्मा को कोई विकेट नहीं मिला।
मालवा पैंथर्स 131 रन ही बना सकी
197 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मालवा पैंथर्स की टीम का कोई खिलाड़ी 18 रन से ज्यादा नहीं बना सका और टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन ही जोड़ सकी।
कप्तान रजत पाटीदार ने 10 रन, चंचल राठौर ने 16 रन, अक्षत ने 18 रन बनाए। रितेश शाक्य 14 रन बनाकर नाटआउट रहे।
रीवा के शिवम सबसे सफल गेंदबाज बने
रीवा की ओर से शिवम शुक्ला ने सबसे सफल गेंदबाज रहे। शिवम ने तीन विकेट झटके। कुलवंत और कुमार कार्तिकेय को दो-दो सफसलताएं मिलीं।
कुलदीप सेन और विक्रांत भदौरिया के खाते में एक-एक विकेट आया।
मालवा पैंथर्स टीम ने पहला मुकाबला ग्वालियर चीताज को हराकर जीता था और दूसरे मैच में उसे पराजय हाथ लगी है।
ये भी पढ़ें: रायपुर रायनोज CCPL चैंपियन: फाइनल मुकाबले में बिलासपुर बुल्स को 8 विकेट से हराया, विजेता टीम को मिला 15 लाख का इनाम
आज का मुकाबला
- भोपाल लैपर्ड vs ग्वालियर चीताज, दोपहर 3 बजे से