MPL-Scindia Cup in Gwalior: आईपीएल की तर्ज पर ग्वालियर में मध्य प्रदेश लीग (MPL) का आज, यानी शनिवार शाम को आगाज हो रहा है। इसमें बीसीसीआई के सेक्रटरी जय शाह, सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव शिरकत कर रहे हैं। इस मौके पर ग्वालियर में बने नए इंटरनेशनल स्टेडियम का उद्घाटन शाम चार बजे होगा और फिर इसी स्टेडियम में शाम सात बजे से ग्वालियर चीताज और मालवा पैंथर्स टीमों के बीच मुकाबले से MPL की शुरुआत होगी। सात दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में आईपीएल प्लेयर वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार, शुभम शर्मा और कई इंटरनेशनल क्रिकेटर्स चौके-छक्के और गेंदबाजी का प्रदर्शन करेंगे।
ग्वालियर में MPL से आज होगी क्रिकेट नए युग की शुरुआत, शंकरपुर स्थित नए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे मैच | Gwalior News#gwalior #MPL #cricket #matcha #JyotiradityaScindia #mahaaryamanscindia #cricketstadium #BREAKING pic.twitter.com/U27CJzElHM
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 15, 2024
यहां बता दें, ग्वालिर का नया इंटरनेशनल स्टेडियम शंकरपुर में स्थित है। स्टेडियम में पहली बार कोई बड़ा आयोजन हो रहा है। दर्शकों की सुविधा के लिए शहर में कई स्थानों से स्टेडियम के लिए फ्री बसें चलाई जा रही हैं।
यह टूर्नामेंट इंटरनेशनल क्रिकट स्टेडियम में 15 से 23 जून तक खेला जा रहा है।
MPL ट्रॉफी के अनावरण मौके पर महाआर्यमन सिंधिया के साथ एमपीसीए के प्रेसिडेंट अभिलाष खांडेकर, जीडीसीए के प्रशांत मेहता और कई आईपील क्रिकेटर मौजूद थे। आयोजन भोपाल के एक प्राइवेट संस्थान में हुआ।
दादाजी के विजन को अपना लक्ष्य बनाया
जीडीसीए के वाइस प्रेसिंडेट महाआर्यमन सिंधिया ने बंसल न्यूज से खास बातचीत में बताया कि मेरे दादाजी का विजन था कि एमपी में क्रिकेट का कोई बड़ा टूर्नामेंट हो जिससे युवाओं को खेलने का मौका मिले।
मैं उसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा हूं। एमपीएल उसकी एक बानगी है। क्रिकेटर्स भी चाह रहे थे कि एमपी में कोई बड़े स्तर का टूर्नामेंट हो, जिसमें युवाओं को खेलने का चांस मिले और उन्हें कमाने का मौका मिले।
यहां बता दें महाआर्यमन के दादाजी माधवराव सिंधिया थे। जिन्होंने क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बहुत प्रयास किया। उनके समय में ग्वालियर में कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले ग्वालियर में खेले गए। यहां तक की वनडे वर्ल्ड कप तक के मैच ग्वालियर के कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में हुए।
जियो करेगा मैचों का प्रसारण
महाआर्यमन ने बताया कि इस टूर्नामेंट (MPL-Scindia Cup in Gwalior) के लिए हमने आज जियो के साथ अनुबंध किया है।
जो टूर्नामेंट के मैचों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टेलीवाइज (प्रसारण) करेंगे। जिससे पूरे देश के लोग मुकाबलों को देख सकेंगे।
पांचों टीमों के कई आइकन प्लेयर
उन्होंने कहा कि शुरुआत में छोटे स्तर पर टूर्नामेंट कराने का प्रयास कर रहे हैं। अभी पांच टीमें टूर्नामेंट में उतरेंगी। सभी टीमों कई आइकन प्लेयर्स शामिल हैं। जो आईपीएल और रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेल चुके हैं।
वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार, शुभम शर्मा मचाएंगे धमाल
इस टूर्नामेंट (MPL-Scindia Cup in Gwalior) में रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर, शुभम शर्मा और सारांश जैन जैसे आइकन प्लेयर धमाल मचाने वाले हैं।
लीग में प्रदेश की पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीमों के नाम इलाके और शहर के नाम से दिए गए हैं।
MPL सिंधिया कप: शेड्यूल
- 15 जून: ग्वालियर चीताज vs मालवा पैंथर्स, दोपहर 3 बजे से
- 16 जून: जबलपुर लायंस vs भोपाल लैपर्ड, सुबह 10.30 बजे से
- 16 जून: रीवा जैगुआर vs मालवा पैंथर्स, दोपहर 3 बजे से
- 17 जून: भोपाल लैपर्ड vs ग्वालियर चीताज, दोपहर 3 बजे से
- 18 जून: ग्वालियर चीताज vs रीवा जैगुआर, सुबह 10.30 बजे से
- 18 जून : मालवा पैंथर्स vs जबलपुर लायंस, दोपहर 3 बजे से
- 19 जून: भोपाल लैपर्ड vs रीवा जैगुआर, दोपहर 3 बजे से
- 20 जून: जबलपुर लायंस vs ग्वालियर चीताज, दोपहर 3 बजे से
- 21 जून : मालवा पैंथर्स vs भोपाल लैपर्ड, सुबह 10.30 बजे से
- 21 जून: रीवा जैगुआर vs जबलपुर लायंस, दोपहर 3 बजे से
(सभी मुकाबले ग्वालियर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,ग्वालियर में खेले जाएंगे।)
MPL खेलेंगी ये पांच टीमें और प्लेयर्स
मालवा पैंथर्स (इंदौर): रजत पाटीदार, अमन सिंह सोलंकी, शुभम शर्मा, अक्षत रघुवंशी, अनुभव अग्रवाल, रितेश शाक्य, अनुज लाहोरे, गौतम जोशी, कार्तिक परिहार, पौरुष मंडल, अक्षय सिंह, हर्षवर्धन सिंह, देवांश विश्वकर्मा, लकी मिश्रा, वंदित जोशी, चंचल राठौड़। हेड कोच: आनंद राजन, मेंटर- जतिन सक्सेना।
ग्वालियर चीताज: वेंकटेश अय्यर, अभि अग्निहोत्री, आनंद सिंह बैस, अंकित सिंह कुशवाह, ईशान अफरीदी, रामवीर सिंह गुर्जर, विष्णु भारद्वाज, युवराज नेमा, अश्विन दास, पार्थ सिंह साहनी, राहुल बाथम, अर्पित पटेल, संजोग सिंह निज्जर, शिवांग कुमार, यश दुबे, अपूर्व द्विवेदी। हेड कोच: देवेंद्र बुंदेला, मेंटर- मोहनीश मिश्रा।
भोपाल लेपर्ड: सिद्धार्थ पाटीदार, अंकुश सिंह, अनिकेत वर्मा, गौतम रघुवंशी, सूरज यादव, मिहिर हिरवानी, अविरल सिंह, प्रियांशु शुक्ला, अरशद खान, कमल त्रिपाठी, माधव तिवारी, मंगेश यादव, आकाश राजावत, हर्ष गवली, राकेश ठाकुर, विकास शर्मा। हेड कोच: संजय पांडे, मेंटर- बृजेश तोमर।
ये खबर भी पढ़ें: ग्वालियर में MPL 2024: आईपीएल की तर्ज पर MPL में चौके-छक्के उड़ाएंगे कई आइकन प्लेयर, इंटरनेशनल स्टेडियम में मचेगा धमाल
रीवा जैगुआर: कुलदीप गेही, मनन मेहता, पार्थ गोस्वामी, पृथ्वीराज सिंह तोमर, शुभम कुशवाह, अमरजीत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, कुमार कार्तिकेय सिंह, कुलदीप सेन, शिवम शुक्ला, विक्रांत भदौरिया, हर्ष दीक्षित, हिमांशु शिंदे, शुभम राठौड़, हिमांशु मंत्री, अजय रोहेरा। हेड कोच: ईश्वर पांडे, मेंटर- संजीव शर्मा।
जबलपुर लॉयंस: पार्थ चौधरी, अनिल मौर्य, कनिष्क दुबे, अमन भदौरिया, पुनीत दाते, आर्यन पांडे, सागर सोलंकी, सारांश जैन, आर्यन देशमुख, अखिल यादव, अंकुर सिंह चौहान, अभिषेक पाठक, त्रिपुरेश सिंह, अभिषेक भंडारी, अर्पित गौड़, राहुल चंद्रोल। हेड कोच: सुनील धोलपुरे, मेंटर- लालचंद राजपूत।