Advertisment

MPL Scindia Cup: अब इंदौर के बजाय के ग्वालियर में ही होंगे MPL के मुकाबले, इस तारीख से हो सकती है शुरुआत

Madhya Pradesh League (MPL) Scindia Cup 2025 Schedule Update: एमपीएल (Madhya Pradesh League) अब इंदौर में नहीं होगा, बल्कि ग्वालियर में ही आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच ग्वालियर के शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम खेले जाएंगे।

author-image
BP Shrivastava
MPL Scindia Cup Schedule 2025

MPL Scindia Cup Schedule 2025

हाइलाइट्स

  • एमपीएल 2025 के मुकाबले ग्वालियर में होंगे
  • बारिश की संभावना के चलते इंदौर से शिफ्ट हुआ MPL
  • एमपीएल में दो नई टीमें शामिल, इस बार 7 टीमें खेलेंगी
Advertisment

MPL Scindia Cup Schedule 2025: एमपीएल (Madhya Pradesh League) अब इंदौर में नहीं होगा, बल्कि ग्वालियर में ही आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच ग्वालियर के शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके 13-14 जून से प्रारंभ होने की संभावना है। हालांकि अभी एमपीएल की डेट फाइनल नहीं हुई है। इस टूर्नामेंट को ग्वालियर शिफ्ट करने की वजह IPL का देरी से समापन होना बताया जा रहा है। आईपीएल 25 मई को समाप्त होना था और 27 मई से MPL के मैच इंदौर में शुरू होने थे।

यहां बता दें, भारत के ऑपरेशन सिंदूर के कारण आईपीएल के मैच रोक दिए गए थे। बाद में IPL का नया शेड्यूल जारी किया गया है। जिसमें समापन तारीख 3 जून कर दी गई।

टूर्नामेंट के ग्वालियर शिफ्ट होने की यह वजह

जीडीसीए के सचिव संजय आहूजा का कहना है कि मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर में 10 जून से बारिश होने की संभावना है। ऐसे में पूरा टूर्नामेंट खराब हो जाएगा, जबकि ग्वालियर में मानसून
देरी से आता है। इसलिए पूरे टूनमिंट को इंदौर से ग्वालियर शिफ्ट किया गया है। कुछ दिनों पहले जीडीसीए के पदाधिकारियों ने एमपीएल के आधे मैच इंदौर और आधे ग्वालियर में कराने की बात कही थी। इसके बाद पूरा एमपीएल इंदौर भेजकर ग्वालियर के क्रिकेट प्रेमियों को झटका दे दिया था।

Advertisment

ये भी पढ़ें: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: MP की लड़कियों ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, हरियाणा से लिया पिछली हार का बदला, मेडल टैली में पिछड़ा

एमपीएल 2025 में दो टीमें और बढ़ाई गई

पिछले साल टूर्नामेंट में ग्वालियर चीताज, मालवा, भोपाल, जबलपुर और रीवा के बीच मुकाबला हुआ था। इस बार बुंदेलखंड और चंबल की दो टीमेंम बढ़ाई गई हैं। यानी अब टीमों की संख्या 7 हो चुकी है। इंदौर में ड्राफ्ट सिस्टम से खिलाड़ियों का सिलेक्शन हो चुका है। ग्वालियर चीताज का इस बार नया चेहरा रजत पाटीदार के रूप में रहेगा। रजत ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान संभाल रहे हैं। इनके अलावा इस साल ग्वालियर के पार्थ चौधरी भी एमपीएल खेलेंगे।

17 मई से फिर शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच: भारत-पाक तनाव के बाद BCCI ने जारी किया IPL का नया शेड्यूल, इस दिन होगा फाइनल

Advertisment

IPL 2025 New Revised Schedule

IPL 2025 New Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। BCCI ने आधिकारिक तौर पर IPL 2025 का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट अब 17 मई से दोबारा शुरू होगा और पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बैंगलोर में खेला जाएगा। यह मैच विराट कोहली बनाम आंद्रे रसेल जैसे सितारों की टक्कर से भरपूर होगा, जिससे सीजन की दोबारा शुरुआत धमाकेदार होने वाली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Mpca gdca Madhya Pradesh League Scindia Cup Scindia Cup Schedule Shrimant Madhavrao Scindia Cricket Stadium
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें