MPL 2024: आईपीएल की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मध्य प्रदेश लीग (MPL) सिंधिया कप आयोजन किया जा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट में रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर, शुभम शर्मा और सारांश जैन जैसे आइकन प्लेयर धमाल मचाएंगे। लीग में प्रदेश की पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं।
टीमों के नाम इलाके और शहर के नाम से दिए गए हैं। यह क्रिकेट लीग 15 से 23 जून तक आयोजित की जाएगी।
महाआर्यन सिंधिया MPL के चेयरमैन
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) और ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिशन (GDCA) की मेजबानी को होने वाले मध्य प्रदेश लीग (MPL) के चेयरमैन महाआर्यमन सिंधिया हैं।
महाआर्यमन सिंधिया GDCA के भी वाइस प्रेसिडेंट हैं।
प्राइज मनी का ऐलान एक-दो दिन में
एमपी की सबसे बड़ी लीग में क्या प्राइज मनी होगी, इसे लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। हालांकि, एक-दो रोज में इसका खुलाशा हो जाएगा।
इतना जरूर है कि MPL में इनामी राशि बेहद आकर्षक होगी। इसके अलावा अन्य इंडिविजुअल प्राइज ढेर सारे होंगे।
दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए भी कुछ पुरस्कारों की घोषणा हो सकती है।
हालांकि, मैच देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री टोटल फ्री है।
बताते हैं दर्शकों को स्टेडियम तक पहुंचाने के लिए भी जीडीसीए कोई व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है।
ऐसे हुआ प्लेयर्स का चयन
MPL के सीईओ रवि पाटनकर ने बताया कि इस क्रिकेट लीग के लिए खिलाड़ियों को चयन नीलामी के बजाए ड्राफ्ट प्रक्रिया से किया गया है।
फ्रेंचाइजी टीमों को लॉटरी सिस्टम के जरिए नंबर दिया गया और खिलाड़ी चुनने का अवसर दिया गया था।
सभी प्लेयर्स को चार ग्रुप में बांटा गया था। आइकन ग्रुप में टीम इंडिया या आईपीएल में खेल चुके खिलाड़ी रखे गए थे।
ए ग्रुप में रणजी और दलीप ट्रॉफी खेल चुके प्लेयर्स, बी ग्रुप में अंउर-20 एमपी टीम खिलाड़ी शामिल थे।
चौथे और सी ग्रुप में डिवीजन टीमों के प्रतिभावान प्लेयर्स को रखा गया था। इस तरह कुल 187 प्लेयर्स में से पांच टीमों के प्लेयर्स का चयन किया गया।
हर टीम में 16-16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
MPL खेलेंगी ये पांच टीमें और प्लेयर्स
मालवा पैंथर्स (इंदौर): रजत पाटीदार, अमन सिंह सोलंकी, शुभम शर्मा, अक्षत रघुवंशी, अनुभव अग्रवाल, रितेश शाक्य, अनुज लाहोरे, गौतम जोशी, कार्तिक परिहार, पौरुष मंडल, अक्षय सिंह, हर्षवर्धन सिंह, देवांश विश्वकर्मा, लकी मिश्रा, वंदित जोशी, चंचल राठौड़। हेड कोच: आनंद राजन, मेंटर- जतिन सक्सेना।
ग्वालियर चीतास: वेंकटेश अय्यर, अभि अग्निहोत्री, आनंद सिंह बैस, अंकित सिंह कुशवाह, ईशान अफरीदी, रामवीर सिंह गुर्जर, विष्णु भारद्वाज, युवराज नेमा, अश्विन दास, पार्थ सिंह साहनी, राहुल बाथम, अर्पित पटेल, संजोग सिंह निज्जर, शिवांग कुमार, यश दुबे, अपूर्व द्विवेदी। हेड कोच: देवेंद्र बुंदेला, मेंटर- मोहनीश मिश्रा।
भोपाल लेपर्ड: सिद्धार्थ पाटीदार, अंकुश सिंह, अनिकेत वर्मा, गौतम रघुवंशी, सूरज यादव, मिहिर हिरवानी, अविरल सिंह, प्रियांशु शुक्ला, अरशद खान, कमल त्रिपाठी, माधव तिवारी, मंगेश यादव, आकाश राजावत, हर्ष गवली, राकेश ठाकुर, विकास शर्मा। हेड कोच: संजय पांडे, मेंटर- बृजेश तोमर।
ये भी पढ़ें: रायपुर में CCPL का धमाल शुरू: रायपुर रायनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच मुकाबले से लीग का आगाज, रंगारंग प्रस्तुतियां भी
रीवा जैगुआर: कुलदीप गेही, मनन मेहता, पार्थ गोस्वामी, पृथ्वीराज सिंह तोमर, शुभम कुशवाह, अमरजीत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, कुमार कार्तिकेय सिंह, कुलदीप सेन, शिवम शुक्ला, विक्रांत भदौरिया, हर्ष दीक्षित, हिमांशु शिंदे, शुभम राठौड़, हिमांशु मंत्री, अजय रोहेरा। हेड कोच: ईश्वर पांडे, मेंटर- संजीव शर्मा।
जबलपुर लॉयंस: पार्थ चौधरी, अनिल मौर्य, कनिष्क दुबे, अमन भदौरिया, पुनीत दाते, आर्यन पांडे, सागर सोलंकी, सारांश जैन, आर्यन देशमुख, अखिल यादव, अंकुर सिंह चौहान, अभिषेक पाठक, त्रिपुरेश सिंह, अभिषेक भंडारी, अर्पित गौड़, राहुल चंद्रोल। हेड कोच: सुनील धोलपुरे, मेंटर- लालचंद राजपूत।
MPL सिंधिया कप: शेड्यूल
15 जून: ग्वालियर चीताज vs मालवा पैंथर्स, दोपहर 3 बजे से
16 जून: जबलपुर लायंस vs भोपाल लैपर्ड, सुबह 10.30 बजे से
16 जून: रीवा जैगुआर vs मालवा पैंथर्स, दोपहर 3 बजे से
17 जून: भोपाल लैपर्ड vs ग्वालियर चीताज, दोपहर 3 बजे से
18 जून: ग्वालियर चीताज vs रीवा जैगुआर, सुबह 10.30 बजे से
18 जून : मालवा पैंथर्स vs जबलपुर लायंस, दोपहर 3 बजे से
19 जून: भोपाल लैपर्ड vs रीवा जैगुआर, दोपहर 3 बजे से
20 जून: जबलपुर लायंस vs ग्वालियर चीताज, दोपहर 3 बजे से
21 जून: मालवा पैंथर्स vs भोपाल लैपर्ड, सुबह 10.30 बजे से
21 जून: रीवा जैगुआर vs जबलपुर लायंस, दोपहर 3 बजे से
23 जून: फाइनल
(सभी मुकाबले ग्वालियर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,ग्वालियर में खेले जाएंगे।)