Advertisment

MPESB Exam Calendar 2025: एमपी व्यापम परीक्षा कैलेंडर जारी, 15 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, देखें एग्जाम डेट

MPESB Exam Calendar 2025: कर्मचारी चयन मंडल ने 2025 में आयोजित होने वाले एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। 15 हजार से अधिक पोस्ट पर भर्ती की जाएंगी

author-image
Kushagra valuskar
MPESB Exam Calendar 2025: एमपी व्यापम परीक्षा कैलेंडर जारी, 15 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, देखें एग्जाम डेट

MPESB Exam Calendar 2025: कर्मचारी चयन मंडल ने 2025 में आयोजित होने वाले एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। 15 हजार से अधिक पोस्ट पर भर्ती की जाएंगी। ईएसबी साल में 15 भर्ती और पात्रता परीक्षा लेगा। साथ ही पांच एंट्रेंस एग्जाम अलग से आयोजित की जाएगी।

Advertisment

ईएसबी ने पद संख्यों की जानकारी भी दी है। साथ ही रिजल्ट किस महीने घोषित होने की संभावना है। इसकी जानकारी दी है। समूह-05 स्टाफ नर्स संयुक्त भर्ती परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। इसमें 2267 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसका रिजल्ट अप्रैल में जारी होगा। वहीं, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा फरवरी में आयोजित होगी।

दस हजार पदों के लिए माध्यमिक शिक्षक परीक्षा

मार्च में होने वाले एग्जाम में माध्यमिक शिक्षक (खेल, संगीत, वादन और नृत्य) इन्हीं विषयों के लिए प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा व माध्यम शिक्षक चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

कब होगी कौन-सी परीक्षा

परीक्षा का नाम

संभावित परीक्षा माह


ईएसबी को प्रेषित किए जाने की अंतिम तिथि


अनुमानित पद संख्या

संभावित परीक्षा परिणाम जारी करने का माह

समूह 5 स्टाफ नर्स संयुक्त भर्ती परीक्षा15 फरवरी 2024 से शुरू-------------- 2267 अप्रैल 2025
महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा फरवरी 2025 6 जनवरी 2025 426 अप्रैल 2025
समूह 4 के अंतर्गत सहायक वर्ग 3 व अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा मार्च 20259 जनवरी 2025500मई 2025
माध्यमिक शिक्षक (खेल, गायन, वादन व नृत्य) एवं प्राथमिक शिक्षक (खेल, गायन, वादन व नृत्य) चयन परीक्षा और माध्यमिक (विषय) शिक्षक चयन परीक्षामार्च 202513 जनवरी 202510000मई 2025
प्राथमिक शाला शिक्षक चयन परीक्षा अप्रैल 2025 24 फरवरी 2025-------------- जून 2025
समूह 01 उप समूह 01 अप्रैल 2025 15 जनवरी 2025247 जून 2025
समूह 01 उपसमूह 03अप्रैल 202515 जनवरी 2025248जून 2025
समूह 02 उप समूह 01मई 20253 फरवरी 2025-------------जुलाई 2025
समूह 02 उपसमूह 04 मई 2025 27 फरवरी 2025
631
जुलाई 2025
Advertisment

परीक्षा का नाम

संभावित परीक्षा माह

ईएसबी को प्रेषित किए जाने की अंतिम तिथि

अनुमानित पद संख्या

संभावित परीक्षा परिणाम जारी करने का माह

वनरक्षक, क्षेत्ररक्षक, जेल प्रहरी परीक्षा सितंबर 2025 12 जून 2025 233 नवंबर 2025
समूह 3 उपयंत्रीनवंबर 20254 सितंबर 2025 150जनवरी 2026
तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत आईटीआर में प्रशिक्षण अधिकारियों के पदों की परीक्षा
दिसंबर 202524 अक्टूबर 2025-------------फरवरी 2026
उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षादिसंबर 202515 अक्टूबर 2025-------------फरवरी 2026
पीएटी प्रवेश परीक्षामई 202513 फरवरी 2025-------------मई 2025
एनीमल हस्बेंडरी एवं डेयरी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षामई 202524 फरवरी 2025----------------मई 2025
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा
जून 202506 मार्च 2025---------------------जून 2025
MP news MP Govt Jobs MP Sarkari naukri mp vyapam exam calendar vyapam exam calendar 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें