/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MPESB-Recruitment-2025.webp)
MPESB Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संचालनालय, भोपाल के तहत पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, नेत्र सहायक और ओटी टेक्नीशियन जैसे पदों के लिए की जाएगी। कुल 752 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
इच्छुक अभ्यर्थी 28 जुलाई 2025 से आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 तय की गई है। वहीं, आवेदन पत्र में संशोधन के लिए विंडो 16 अगस्त 2025 तक खुली रहेगी।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये
- मध्य प्रदेश के मूल निवासी एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा।
परीक्षा पैटर्न
लिखित परीक्षा में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित, विज्ञान और सामान्य अभिरुचि जैसे विषय शामिल होंगे।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मध्य प्रदेश के मूल निवासी और आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाएं) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
पद के अनुसार योग्यता अलग-अलग है। उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर या पीजी डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, संबंधित क्षेत्र की अन्य अनिवार्य योग्यताएं भी आवश्यक हैं।
MP Swayam Portal: एमपी में सभी कॉलेजों में स्वयं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, गीता सहित 6 ऑनलाइन कोर्स की लिस्ट जारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-University-College-Swayam-portal-Registration-Online-Course-List-zvj-750x466.webp)
MP Swayam Portal Online Course: मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के जुलाई 2025 से सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को स्वयं पोर्टल पर छात्रों का पंजीयन अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें