MPESB Patwari Result: मध्यप्रदेश पटवारी की रिजल्ट घोषित कर दी गयी है, जिसका कट-ऑफ़ (cut off) आप देख सकतें हैं. MPESB ने मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती 2023 के तहत पटवारी और अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया था। इसकी परीक्षा इसी साल मार्च में हुई थी, अब उसका परिणाम घोषित किया गया है।
इतने पद थे रिक्त
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी पद के लिए विज्ञापन जारी किया था। जिसमें 6755 पद रिक्त थे और अलग अलग पदों को मिलाकर कुल 9073 पद रिक्त थे।
यह थी आवेदन की अंतिम तिथि
मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती के लिए आवेदन देने की शुरुआत 5 जनवरी 2023 से हुई थी। जिसकी अंतिम तिथि 23 जनवरी, 2023 निर्धारित की गयी थी।
सफल उम्मीदवार आगे क्या करें
पटवारी भर्ती के लिए पहले लिखित परीक्षा देना अनिवार्य था। जिसका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार को इंटरव्यू में शामिल होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उनके दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे। सभी मानकों को पूरा करने वाले योग्य उम्मीदवार ही पटवारी और अन्य पदों पर नियुक्त किए जाएंगे.
कब हुई थी लिखित परीक्षा
पटवारी भर्ती के लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 को किया गया था।
मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है जिसका cut off निम्नलिखित है-
Category Cut Off
General 82-87
OBC 78-82
SC/ST 73-76
PWD 68-72
ये भी पढ़ें
SSC CHSL Recruitment 2022: एसएससी सिएचएसएल टीयर- 2 का एडमिट कार्ड जारी , देखें परीक्षा की तारीख
22 June Ka Rashifal: मेष राशि के विवाह में आएंगी बाधा, गुरूवार का दिन इनके लिए होगा खास
mpesb, mpesb patwari result, result, patwari, mp patwari, mp government, mp gov job, mp patwari result, sarkari result, mp patwari cut off