Advertisment

MPESB Paramedical Admit Card 2025: MPESB Paramedical Admit Card 2025 जारी, 27 और 28 सितंबर को होगी परीक्षा

MPESB Paramedical Admit Card 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने Paramedical Combined Recruitment Test 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा 27 और 28 सितंबर 2025 को आयोजित होगी।

author-image
Shaurya Verma
mpesb-paramedical-admit-card-2025-download-exam-september-27-28 hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • MPESB Paramedical Admit Card 2025 जारी
  • परीक्षा 27 और 28 सितंबर 2025 को आयोजित
  • उम्मीदवार esb.mp.gov.in से डाउनलोड करें
Advertisment

MPESB Paramedical Admit Card 2025:  मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (Madhya Pradesh Employees Selection Board - MPESB) ने पैरामेडिकल पदों के लिए Paramedical Combined Recruitment Test 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस परीक्षा में फिजियोथेरेपिस्ट, फार्मासिस्ट ग्रेड II सहित अन्य पद शामिल हैं। लिखित परीक्षा 27 और 28 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। सफलतापूर्वक पंजीकृत उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग कर आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

MPESB Paramedical Admit Card 2025: महत्वपूर्ण जानकारी

विवरणजानकारी
संगठन का नाममध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB)
पद का नामParamedical Combined Recruitment Test - 2025
कुल रिक्तियां752
परीक्षा की तिथि27/28 सितंबर 2025
एडमिट कार्ड स्थितिजारी
आधिकारिक वेबसाइटesb.mp.gov.in

ESB MP Paramedical Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके अपना MPESB Paramedical Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

Advertisment

आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।

‘Test Admit Card - Paramedical Combined Recruitment Test - 2025’ लिंक पर क्लिक करें।

मांगी गई जानकारी जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने पर उसका प्रिंट आउट लें।

इन बातों का जरूर ध्यान रखें 

यह एडमिट कार्ड Paramedical Posts 2025 के लिए परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य है।

बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा।

उम्मीदवार समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र पर लेकर जाएं।

Advertisment

Indore Robbery Accused Arrest: इंदौर से सर्राफा व्यापारी को लूटकर भागे, ग्वालियर में शताब्दी एक्सप्रेस से पकड़े गए आरोपी

इंदौर में एक सर्राफा कारोबारी से लूट कर भागे दो बदमाशों को ग्वालियर जीआरपी ने शताब्दी एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया। सूचना के आधार पर कोच C9 की घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। उनके पास से सोने की अंगूठियां, चेन और कड़े बरामद हुए हैं। इंदौर पुलिस जल्द पूछताछ करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

esb.mp.gov.in MPESB Paramedical Admit Card 2025: Paramedical Combined Recruitment Test 2025 MPESB Admit Card 2025 Madhya Pradesh Paramedical Exam 2025 Physiotherapist Admit Card Pharmacist Grade II Admit Card
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें