/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-ESBRecruitment.webp)
MP ESB Group 5 Recruitment 2025: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने ग्रुप-5 स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल एवं अन्य पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और इसके लिए प्रवेश पत्र 10 फरवरी को जारी किए जाएंगे। परीक्षा केवल भोपाल में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा तिथि और पद विवरण
- 15 फरवरी 2024: डेंटल मैकेनिक, डेंटल टेक्नीशियन, स्पीच थेरेपिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियन पदों के लिए परीक्षा।
- 16 फरवरी 2024: ओप्टोमेट्रिस्ट, डेंटल हाईजिनिस्ट, टीबी एंड चेस्ट डिसीज हेल्ड विजीटर, कैथलेब टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन पदों के लिए परीक्षा।
इन पदों के लिए आवेदकों की संख्या कम होने के कारण परीक्षा केंद्र केवल भोपाल में बनाए गए हैं। अन्य तारीखों में होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें-एमपी बोर्ड परीक्षा की एक दिन में 45 कॉपी ही जांच सकेंगे शिक्षक, अब इतना मिलेगा पैसा
एएनएम भर्ती के लिए आवेदन की नई तिथि
ग्रुप-5 स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल एवं अन्य पदों के लिए संयुक्त भर्ती के तहत एएनएम (महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता) पद के लिए भी वैकेंसी निकाली गई है। इस पद के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित सहायक नर्सिंग मिडवाइफ प्रशिक्षण केंद्र से दो वर्ष के प्रशिक्षण कार्यक्रम का डिप्लोमा आवश्यक है। हालांकि, कई उम्मीदवारों ने 18 माह का डिप्लोमा किया है, जिसके कारण उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए इन उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते ईएसबी ने आवेदन के लिए लिंक फिर से खोल दिया है। अब ये उम्मीदवार 13 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ईएसबी ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा परिणाम हाईकोर्ट के निर्णय के बाद ही घोषित किए जाएंगे।
महत्वपूर्ण सूचना
- आवेदकों को आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारी सही और सटीक दर्ज करनी होगी।
- किसी भी स्तर पर गलत जानकारी दिए जाने पर अभ्यर्थिता निरस्त की जा सकती है।
- अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/e_default.html पर जा सकते हैं।
यह भी पढें-
MPPSC Assistant Professor Vacancy 2025: इन पदों पर भर्ती, विजिटिंग स्कॉलर्स के लिए सुनहरा मौका, मिलेगा 25 प्रतिशत आरक्षण
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/O9eG3Mj4-New-Project-2025-02-05T192800.051-300x189.webp)
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1 हजार 9 सौ 28 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती में लंबे समय से विजिटिंग स्कॉलर के रूप में कार्यरत शिक्षकों को 25 प्रतिशत रिज़र्वेशन का फायदा दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें