MP Medical Staff Bharti: मध्यप्रदेश में मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नई भर्ती आई है. मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने हाल ही में ग्रुप 5 स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल और अन्य 881 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है.
इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार 26 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि फॉर्म में सुधार करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2024 है.
आज हम आपको इस भर्ती के बारे में सभी डिटेल्स बताएंगे.
MP ESB Group 5 Recruitment: पदों की जानकारी
प्रदेश में एमपीईएसबी (MPESB Group 5 Vacancy 2024) द्वारा जारी की गई इस भर्ती में नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स, लेबोरेटरी टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट ग्रेड-II, ओटी टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट, स्पीच थेरेपिस्ट, लैब अटेंडेंट सहित कई अन्य पदों पर वैकेंसी निकली है। अभ्यर्थी नीचे दी गई लिंक से वैकेंसी की सभी डिटेल्स देख सकते हैं।
MP Medical Staff Recruitment Notification
क्या है शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लाइट उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स में 12 वींपास या संबंधित विषय में डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट होना चाहिए.
इसके साथ ही, उम्मीदवार के पास मध्य प्रदेश रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया का एक्टिव रजिस्ट्रेशन होना जरुरी है। योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी
आयुसीमा- इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। उम्र की गणना जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपर उम्र में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सैलरी- इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 15500-91300/- हर महीने सैलरी मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस- इस भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटेन एग्जाम के जरिए किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- आवेदन के दौरान सामान्य और अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को 560 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और ओबीसी अभ्यर्थी को 310 रूपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती 2023-24 पर लगी रोक: हाईकोर्ट ने क्यों लगाया बैन, जानें पूरा मामला