MPESB Job Vacancy: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बढ़िया मौका आया है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप 1, उपसमूह-2 और ग्रुप 2, उपसमूह-1 के खाली पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 1 मार्च 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च 2025 है। इच्छुक कैंडिडेट्स इस भर्ती में भाग लेने के लिए MPESB ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कहां से करें आवेदन?
इस भर्ती का फॉर्म एमपी ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है। आवेदन के साथ कैटेगरी के मुताबिक निर्धारित शुल्क जरूर जमा करें। फीस भरने के बाद ही आपका फॉर्म एक्सेप्ट होगा। आवेदन के साथ जनरल और अन्य राज्यों से आने वाले कैंडिडेट्स को 560 रुपए जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ ओबीसी को 310 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर “आवेदन पत्र” लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद बाकी की डिटेल्स भरकर आवेदन पूरा करें।
- निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें। फॉर्म का एक प्रिंट आउट डाउनलोड कर लें।
दो शिफ्ट में होगा एग्जाम
इस भर्ती की परीक्षा 26 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 से लेकर 5:30 बजे तक होगी । पहली शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7 से लेकर 8 बजे तक है। साथ ही दूसरी शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम 1 से 2 बजे तक रहेगा।
Govt Bank Vacancy 2025: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का मौका! इंडियन बैंक में 750 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया
Govt Bank Vacancy 2025: अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने 750 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च 2025 है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..