Advertisment

बिजली के सिंगल फेस को थ्री फेस कराने में होगी आसानी: कनेक्शन में 5500 रुपए की होगी बचत, जानें पूरी प्रक्रिया

MPEB Madhya Kshetra Vidyut Vitaran 3 Phase Connection Cost For Home घरेलू उपयोग में अगर आप भी एयर कंडीशन (एसी) समेत अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण ऑन का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले बिजली उपभोक्ता हैं

author-image
Shashank Kumar
MPEB Phase Connection

MPEB Phase Connection Charges:  घरेलू उपयोग में अगर आप भी एयर कंडीशन (एसी) समेत अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण ऑन का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले बिजली उपभोक्ता हैं तो आपके लिए खुशी की बात है।

Advertisment

ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आने वालीमप्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPMKVVCL) ने बड़ी राहत दी है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि 1 किलोवॉट सिंगल फेस की जगह 3 किलोवॉट थ्री फेस लोड बढ़वाने पर अब 5500 रुपए कम लगेंगे।

नहीं लगेगी ठेकेदार की टेस्ट रिपोर्ट

घरों में एयर कंडीशन्स जैसे इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट का उपयोग करने वाले लोगों को थ्री फेस कनेक्शन (MPEB Phase Connection) लोड बढ़वाने पर अब 5500 रुपए कम लगेंगे। साथ ही पहले की तरह इस काम के लिए ठेकेदार की टेस्ट रिपोर्ट की जरुरत भी नहीं होगी।

बता दें, पहले 8372 रुपए लगते थे। अब इनकी जगह सिर्फ सप्लाई अफोर्डिंग चार्ज 2192 रुपए और 680 रुपए मीटर कास्ट मिलाकर सिर्फ 2872 रुपए देने पड़ेंगे। इस तरह 5500 रुपए की सीधी बचत होगी। 

Advertisment

देना होगा आवेदन ऑनलाइन 

विद्युत वितरण कंपनी (MPEB Phase Connection) ने यह भी कहा है कि सिंगल फेस कनेक्शन की जगह थ्री फेस कनेक्शन कराने के लिए बिजली कंपनी के जोन दफ्तर भी नहीं जाना होगा। कंपनी के सरल संयोजन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने से आपका काम आसानी से हो जाएगा।

बिजली कंपनी ने कहा है कि आवेदन के साथ कुछ औपचारिकताएं भी पूरी करनी होंगी। यह सुविधा सिर्फ 10 किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को ही मिल सकेगी।

ये भी पढ़ें: MP News: MP विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, सदन में आज पेश होगा अनुपूरक बजट

Advertisment

थ्री फ़ेज़ कनेक्शन के फ़ायदे

थ्री फ़ेज़ कनेक्शन, सिंगल फ़ेज़ कनेक्शन के मुकाबले कई फ़ायदे देता है: 

  • 3 फ़ेज़ कनेक्शन, सिंगल फ़ेज़ कनेक्शन के मुकाबले ज़्यादा बिजली देता है और ज़्यादा अच्छे से काम करता है।
  • थ्री फ़ेज़ कनेक्शन में बिजली की आपूर्ति स्थिर और एकसमान रहती है।
  • अगर थ्री फ़ेज़ कनेक्शन में एक फ़ेज़ काम नहीं करता, तो बाकी फ़ेज़ बिजली की आपूर्ति करते हैं, इसलिए बिजली बाधित होने की संभावना कम होती है।
  • इसमें बिजली का संचरण कम हानि के साथ होता है।
  • थ्री फ़ेज़ कनेक्शन में कम तारों की ज़रूरत होती है।
  • इसका इस्तेमाल कई तरह के उपकरणों के लिए किया जा सकता है।
  • थ्री फ़ेज़ कनेक्शन का इस्तेमाल उन इक्विपमेंट्स के लिए किया जा सकता है जिन्हें अलग-अलग वोल्टेज की ज़रूरत होती है।

थ्री फ़ेज़ कनेक्शन का इस्तेमाल वाणिज्यिक और औद्योगिक इमारतों, डेटा केंद्रों, और लिफ़्ट वाली इमारतों में किया जाता है। वहीं, सिंगल फ़ेज़ कनेक्शन का इस्तेमाल आवासीय घरों में किया जाता है।

ये भी पढ़ें: वन नेशन वन इलेक्शन बिल को लेकर हंगामा: कांग्रेस सहित सपा और TMC ने बिल का किया विरोध तो TDP-JDU समर्थन में उतरी

Advertisment
electricity bill Single Phase to 3 Phase domestic electricity connection MP 3 Phase Connection Cost For Home
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें