भोपाल। MP-CG Corona Update: एमपी में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते24 घंटों मेंं 46 नए संक्रमित आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा केस जबलपुर bhopal में सामने आए हैं। नए केस मिलने के बाद एक्टिव केसों की संख्या 306 हो गई है। तेजी से पैर पसारते कोरोना को देखते हुए एक बार फिर लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की हिदायत दी जा रही है।
कहां कितने केस — MP Corona Update:
MP में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज बढ़ें हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 46 कोरोना मरीज मिले हैं। जिसमें जबलपुर में सबसे ज्यादा 20 कोरोना मरीज सामने आए हैं।
भोपाल में 15 और इंदौर में 17 मरीजों की पुष्टि हुई है। नए मरीजों के बाद इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 66 पहुंच गई है। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.1 प्रतिशत पहुंची है। तो वहीं पूरे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 306 हो गई है।
जबलपुर — 20
भोपाल — 15
इंदौर — 17
छत्तीसगढ़ में पिछले 4 दिनों में कोरोना से 6 लोगों की मौत CG Corona Update:
एमपी की तरह सीजी में भी कोरोना अपने तेवर दिखा रहा है। चिंता की बात ये है कि यहां बीते 4 दिन में कोरोना के 6 लोगों की मौत हो गई है। यहां बीते 24 घंटों में 476 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा केस राजधानी रायपुर में मिले हैं। यहां 53 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। तो वहीं राजनांदगांव में 50, दुर्ग में 33, बालोद में 20,
धमतरी में 21, बलौदाबाजार में 20, महासमुंद में 19 केस मिले हैं। इसके अलावा कोरबा में 28, सरगुजा में 36, कांकेर में 27 मरीज सामने आए हैं। आपको बता दें नए केस मिलने के बाद यहां एक्टिव केसों की संख्या 2200 से पार हो गई है। पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो ये 8.47 प्रतिशत पहुंच गई है।
लक्षण न करें नजर अंदाज – Corona symtom
कोरोना के साथ ही एमपी mp में सर्दी, खांसी और गले में खरास के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। बच्चों के साथ—साथ बड़ों की भी ये बदलता मौसम परेशान कर रहा है। ऐसे में जरूरी है कि यदि आपको भी अगर कोरोना के लक्षण समझ में आए तो बिना देरी करे कोविड टेस्ट covid test कराएं। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग करें। डॉक्टरों की मानें तो सामान्य से दिखने वाले सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षणों को नजर अंदाज न करते हुए तुरंत चेकअप कराएं।